हेड मुहर्रिर को धमकी पर पीएसी ने कैदी को लठियाया

Uncategorized

Kaidi fatehgarhफर्रुखाबाद: बीते दिनों न्यायालय परिसर में बनी हवालात में पेशी पर आये कैदी से कहासुनी होने पर आज दोबारा पेशी के दौरान हेड मुहर्रिर को कैदी द्वारा जान से मारने की धमकी देने से आक्रोशित पुलिस व पीएसी जवानों ने हवालात से कैदी को बाहर निकालकर सरेआम लठियाया। मानवाधिकार की धज्जियां उड़ती देख कैदी के परिवार की यहां आईं महिलाओं ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा। पीडि़त महिलाओं ने पुलिस पर बर्बरता के साथ मारपीट का आरोप लगाया है एवं कार्रवाई की मांग की है।

[bannergarden id=”8″]
बीती 22 मार्च को पेशी के दौरान सेशन कोर्ट हवालात में आये 307 के मुल्जिम थाना नवाबगंज के गांव हुसैनपुर निवासी नीलू उर्फ नीलेन्द्र पुत्र मुकेश सिंह की हेड मुहर्रिर सियाराम यादव से कहासुनी हो गई थी। बवाल के बाद अन्य पुलिसकर्मियों के हस्तक्षेप से मामला शांत कर दिया गया था। आज नीलू की दोबारा पेशी थी। हवालाज में बंद नीलू ने जब सामने खड़े हेड मुहर्रिर सियाराम को फिर से उकसाया तो सियाराम ने आरोप लगाया कि नीलू उसे धमकी दे रहा है कि बाहर निकलने के बाद गोली मार देंगे। अपने पुलिस साथियों से रोना रोया कि अधिकारी उसकी सुन नहीं रहे। इस बात से आक्रोशित पुलिस व पीएसी के सियाराम के साथी जवानों ने नीलू को हवालात से निकालकर जमकर लठियाया। दिन दहाड़े वो भी न्यायालय परिसर में पुलिस के इस जुल्म को देख नीलू से पेशी के दौरान मिलाई करने आईं उसके परिवार की महिलाओं ने नीलू को बचाने के लिए बीच-बचाव किया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि बीच-बचाव के दौरान उनके साथ भी पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है। मामले की जानकारी पाकर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी शिवशंकर शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित महिलाओं को आश्वासन दिया कि न्यायप्रिय ढंग से मामले की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
[bannergarden id=”11″]