इलाहबाद बैक में गुंडई की शिकायत

Uncategorized

फर्रुखाबाद परिवाहन निगम के नेता जंडैल सिंह के पुत्र के साथ इलाहबाद बैक में मारपीट कर दी गयी| जिनके खिलाफ कोतवाली में शिकायत की गयी है | पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है |

शहर के आवास विकास कालोनी निवासी रोडवेज चालक जंडैल सिंह के पुत्र सुनील कुमार ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ इलाहबाद बैक से रूपये निकलने गया था| वाउचर भरकर कैश काउंटर पर दे दिया| जिससे बाद काउंटर पर बैठे लिपिक ने तारीख में गड़वड़ी होने की बात कही और वाउचर फेक दिया जिसके बाद मामला बिगड़ गया और बैक के लोगो ने सुनील के साथ मारपीट कर दी |

सुनील कुमार ने घटना के सम्बध में शहर कोतवाली को तहरीर दी है | वही जंडैल सिंह ने बताया कि मामले को आपसी बातचीत से निपटा दिया गया है और पुलिस को भी एस सम्बध में अबगत करा दिया गया है |