डेस्क: केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत जहर खाने से नहीं हुई थी। सुनंदा के शरीर में किसी तरह के जहर के केमिकल नहीं मिले हैं। यह खुलासा विसरा रिपोर्ट से हुआ है। करीब दो महीने बाद आई विसरा रिपोर्ट के बाद सुनंदा की मौत का राज और गहरा गया है।
दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुनंदा की विसरा रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सुनंदा के शरीर में जहर नहीं था।
फिर कैसे हुई सुनंदा की मौत?
रिपोर्ट में सुनंदा की मौत के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ऐसी स्थिति में विसरा रिपोर्ट को सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के पास भेजा जाएगा।जो अपनी अंतिम रिपोर्ट पुलिस को देंगे। अब उसी अंतिम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस अधिकारी अब दवा की ओवरडोज की वजह से मौत होने की आशंका जताने लगे हैं। बताते चलें कि मामले की जांच कर रहे एसडीएम आलोक कुमार ने जांच के बाद दिल्ली पुलिस को जनवरी के आखिर में जो रिपोर्ट सौंपी थी उसमें सुनंदा की मौत जहर से होने की बात कही गई थी।
[bannergarden id=”8″]
… तो क्या श्रीदेवी की बात सच थी?
इस मामले में सुनंदा की करीबी दोस्त श्रीदेवी बादिगा ने सुनंदा पुष्कर के बारे कहा था कि सुनंदा को कुछ बीमारी थी। श्रीदेवी ने बताया था कि गोवा में छुट्टियां बिताने के दौरान वह सुनंदा के घर जाया करती थी। तब सुनंदा कई बार खुद को घर में बंद कर लेती थी। लेकिन श्रीदेवी ने सुनंदा की ड्रग्स ओवरडोज और सुसाइड की खबरों को बकवास करार देते हुए कहा था कि सुनंदा ऐसी महिला नहीं थी जो खुद की जान ले ले।
इसके साथ ही श्रीदेवी ने कहा था कि मुझे इस तरह की खबरों से गहरा दुख पहुंचता है। अब जब बिसरा रिपोर्ट में भी इस बात का खुलासा हो गया है कि सुनंदा की मौत जहर खाने से या ड्रग्स ओवरडोस से नहीं हुई थी तब श्रीदेवी के इस बयान पर फिर विचार किया जाने लगा है।
[bannergarden id=”11″]
हालांकि उस रिपोर्ट में शरीर में जहर कैसे पहुंचा था इस बारे में कुछ नहीं कहा गया था। एसडीएम ने दिल्ली पुलिस को हत्या व आत्महत्या के कोणों से मामले की जांच करने को कहा था।