जुआ सट्टा के विरोध में कोतवाल के खिलाफ गुलाबी गैंग का मोर्चा- कोतवाली में धरना चालू

Uncategorized

Gulab Gang Dharnaफर्रुखाबाद: नगर में जुए और सट्टे के संगठित अपराध के विरोध में गुलाबी गैंग ने मोर्चा खोल दिया है| गुलाबी गैंग ने कोतवाल के साथ साथ एसपी को भी आड़े हाथो लेते हुए इन अवैध कारोबारों में जमकर वसूली करने का आरोप लगाया है| जुआ सट्टा बंद कराने किये गुलाबी गैंग की एक दर्जन महिलाओ ने कोतवाली में धरना दे दिया है|

[bannergarden id=”8″]
गुलाबी गैंग की कमांडर अंजलि यादव और उनके टीम के सदस्य कोतवाली में धरने पर बैठे है| धरने पर बैठने से पहले महिलाये एसपी से मिलने भी गयी थी| पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही शुरू करने पर महिलाओ ने पहले एसएसआई हरिश्चंद्र को पुराने अखबारो की कटिंग दिखाते हुए कहा कि नगर में अक्सर सट्टे और खाईबाड़ी की खबरे छपती है मगर पुलिस कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है| जिस पर हरिश्चंद्र ने उल्टा मीडिया को ही आड़े हाथो लेते हुए आरोप लगाया कि जिस पत्रकार को पैसा मिलना बंद हो जाता वाही खबर छाप देता है| जिस पर हरिश्चंद्र को गुलाबी गैंग ने आड़े हाथो लिया| उन्होंने कहा कि नगर में सिपाही से लेकर एसपी तक सट्टा और जुआ करा रहे है| काफी हाट टाक के बाद गुलाबी गैंग की महिलाये धरने पर बैठ गयी|
[bannergarden id=”11″]
गुलाबी गैंग ने आरोप लगाया है कि पुलिस की निष्क्रियता से नगर में चोरिया बढ़ गयी है, गुंडई चरम पर है| आम जनता के जीवन जीना दूभर हो गया है| ज्ञात हो कि कई दिन पहले अंजलि यादव के पति की दूकान का सामान निकाल कर दूकान मालिक ने बाहर फेक दिया था जिस पर शिकायत करने के बाबजूद पुलिस ने कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की थी|