पुलिस की निष्क्रियता के चलते नहीं हो सका टैक्सी चालक के शव का पोस्टमार्टम

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीती रात गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के बाद टैक्सी चालक का शव गुरुवार को प्रातः पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया लेकिन पुलिस द्वारा निष्क्रियता दिखाने से समय पर अभिलेख न पहुंच पाने के कारण मृतक रामू राठौर के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका। पुलिस ने तहरीर विलंब से मिलने की बात कही है। पुलिस ने इस संबंध में एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के क्रिश्चियन काॅलेज फील्ड के मोहल्ला अंडियाना निवासी शातिर अपराधी रामू राठौर जो कि टैक्सी चालक भी था की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता कालीचरन राठौर के बयानों के आधार पर पुलिस ने श्यामनगर निवासी मृतक के दोस्त को हिरासत में ले लिया है। जिस पर पुलिस को हत्या करने का शक है। मृतक के परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बड़े लला निवासी श्यामनगर व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन देर शाम तक मृतक रामू राठौर के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
इस संबंध में शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरिश्चंद ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर काफी विलंब से दी गई। इस वजह से कागजी कार्रवाई पूरी होने में विलंब हो गया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। वहीं पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।