बीएसएनएल कर्मी ने पत्नी और बच्चों को नकारा

Uncategorized

फर्रुखाबाद : भारत दूर संचार निगम में कार्यरत कर्मचारी से खर्चा मांगने गए पत्नी और बच्चों को ही यह कहते हुए नकार दिया कि वे उनके पत्नी और बच्चे नहीं हैं। यही नहीं पीट कर भगा दिया। महिला ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवार्इ की मांग की है।

[bannergarden id=”8″]
शहर कोतवाली के मोहल्ला सुभाषनगर सालिगराम बजरिया निवासी मधू सक्सेना पत्नी सुशील कुमार सक्सेना पुत्री बच्चूलाल सक्सेना ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी आज से करीब 32 वर्ष पहले सुशील सक्सेना पुत्र सियाराम सक्सेना निवासी आवास विकास कालोनी फर्रुखाबाद के साथ हुर्इ थी। महिला ने बताया कि उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। पति दूरसंचार विभाग में सरकारी नौकरी कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराबी किस्म का व्यकित है। 19 वर्ष पहले मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था। समाज के कुछ लोगों के कहने पर आना जाना शुरू हो गया। करीब पांच वर्ष से पति ने कोर्इ खर्चा नहीं दिया। मंगलवार को पति से मिलने बच्चों के साथ गर्इ तो पति ने पत्नी और बच्चा मानने से ही इनकार कर दिया और पीट कर भगा दिया। एसपी ने जांच के बाद कार्रवार्इ करने का आदेश दिया।
[bannergarden id=”11″]