आजमगढ़ और मैनपुरी से चुनाव लड़ेंगे मुलायम सिंह यादव

Uncategorized

mulayam modiडेस्क: समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे| मुलायम सिंह मैनपुरी के अलावा पूर्वांचल की आजमगढ़ सीट से भी किस्मत आजमाएंगे. सपा सुप्रीमो फिलहाल मैनपुरी सीट से सांसद हैं. वहीं, आजमगढ़ सीट पर बीजेपी का कब्जा है. रमाकांत यादव यहां से सांसद हैं.

[bannergarden id=”8″]
मुलायम सिंह के इस फैसले को नरेंद्र मोदी के बनारस सीट से चुनाव लड़ने से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल, पूर्वांचल में मौजूदा लोकसभा में सपा की सबसे ज्यादा सीटें हैं. मोदी के मैदान में उतरने से बीजेपी को यही उम्मीद है कि क्षेत्र में पार्टी अपने पीएम कैंडिडेट के नाम पर ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगी.
[bannergarden id=”11″]
बीजेपी की इस रणनीति को काटने के लिए सपा ने खुद अपने अध्यक्ष को आजमगढ़ से उतारने का फैसला किया है. इसके अलावा, यह फैसला पार्टी से दूर होते मुस्लिम वोटरों को साधने की कवायद का हिस्सा है.

चौंकाने वाली बात यह भी है कि अब तक समाजवादी पार्टी नरेंद्र मोदी पर सेफ सीट चुनने का आरोप लगा रही थी. सपा कहना था कि अगर मोदी की लहर है तो वो सुरक्षित सीट क्यों चुन रहे हैं? उन्हें वाराणसी से चुनाव हार जाने का डर है इसलिए वह गुजरात से भी चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं. अब कुछ ऐसे ही सवाल मुलायम सिंह यादव से भी पूछे जाएंगे. क्योंकि उन्होंने भी दो सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है|