आवास विकास में जमीनो की कीमतो में लगेगी 1 अप्रैल से आग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पिछले दिनों आवास विकास कॉलोनी में लोहिया हॉस्पिटल के पीछे के अर्ध-व्यापारिक भूखंडो की नीलामी में जनपद के लोगो ने निर्धारित डरो से दस गुना महगी बोली लगाकर प्लाटो की खरीदारी की थी उसे भापते हुए आवास विकास परिषद् जमीनो की कीमतो में भारी वृद्धि करने जा रही है| एक अप्रैल से नै डरे लागू हो जायेगी और कीमते 33 फ़ीसदी तक बारह जायेगी| इससे शहर की पॉश कालोनी आवास विकास में मकान बनवाना और महंगा हो जायेगा। परिषद अपनी जमीन की कीमत में तीन हजार से साढ़े चार हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से वृद्धि करने जा रही है।
AWAS VIKAS FARRUKHABAD
आवास विकास कालोनी लोहियापुरम बढ़पुर में इस समय आवासीय भूखंड की कीमत 6 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इस पर 12 प्रतिशत फ्री होल्ड चार्ज लगाने के बाद आवंटी को 6720 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भुगतान करना पड़ रहा है। इसी प्रकार व्यवसायिक भूखंड की कीमत इस समय 13440 रुपये प्रति वर्ग मीटर है।

[bannergarden id=”8″]
परिषद एक अप्रैल से कीमतों में लगभग 33 फीसदी की वृद्धि करने जा रही है। इस वृद्धि के बाद बढ़पुर परियोजना में आवासीय भूखंड की कीमत 8 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जायेगी। आवंटी को 12 प्रतिशत फ्री होल्ड चार्ज लगने के बाद 8960 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन की कीमत अदा करनी होगी। इसी प्रकार व्यवसायिक भूखंड की कीमत भी 13440 रुपये से बढ़पुर 17920 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो जायेगी। ऐसी स्थिति में लोगों को आवास विकास कालोनी में मकान या दुकान बनवाने में 3000 से 4500 रुपये प्रति वर्ग मीटर तक जमीन का अधिक भुगतान करना होगा।
[bannergarden id=”11″]