डीएम का आदेश ठेगे पर दलालों ने ठगी मरीज से रकम

Uncategorized

Accidentफर्रुखाबाद: कानून कायदा केवल अफसर बंद कमरों में ही बनाते है इसको अमली जामा कितना पहनाया जाता है यह किसी से छुपा नही| अभी बात है सिर्फ लोहिया अस्पताल और उनके कायदे कानून की | जनपद का इतिहास है जब भी कोई नया कलेक्टर आता है दो दिन के बाद लोहिया अस्पताल का दौरा जरुर करता है| और बड़े बड़े वादे मिडिया के सामने किये जाते है ताकि अखबारों की सुर्खियों को बटोर सके ,लेकिन दुसरे दिन से ही सब पुराने तरीके पर आ जाता है| बात कुछ दिनों पहले की है जिलाधिकारी पवन कुमार ने निर्देश जारी किये थे की कोई भी दलाल मरीज से पैसे लेता नजर आया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी | आदेश किये अभी चंद दिन ही गुजरे होगे की एक मरीज के परिजन लोहिया अस्पताल में निजी अस्पताल के दलालों के चक्कर में पड़ गये तो दलालों ने मोटी रकम तो ले ही ली साथ ही साथ और पैसा ना दे पाने पर अस्पताल से मरीज की बिग्गो खीच कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया मज़बूरी में मरीज को दुसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है |
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]
जहर खाने से गम्भीर बीमार मनोजपरिहार पुत्र धर्मवीर को उसके चचेरे भाई राजीव निवासी मैनपुरी ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया ,आपात कालीन विभाग में तैनात डॉ. बी.बी.पुष्कर ने हालत गंभीर होने पर रिफर कर दिया| जैसे ही मनोज के परिजन अस्पताल के बाहर आये , मनोज के ससुर वीरेंद्र सिंह ने बताया तुरंत अस्पताल के गेट पर खड़े पांच लोगो ने उन लोगों को घेर लिया और कहा की वह उनके साथ चले सस्ता इलाज करा देगे|परिजन उनके बहलाने में आ गये और वह लोग एक निजी नर्सिग होम एम्बुलेंस से लेकर पहुच गए| पहले तो एम्बुलेंस चालक ने जबरन रकम लेली गयी और मनोज उस अस्पताल में गुलूकोज की बोतल लगाई गई। और 35 हजार रूपये जमा करने को कहा। तो परिजनों ने कहा अभी थोड़े रूपये है बाकी रूपये सुबह घर से मगवाकर देगे । इसी बात पर 10 मिनट बाद ही मनोज के गुलूकोज की बोतल निकाल ली गई। तब मजबूरन मनोज को दुसरे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

[bannergarden id=”8″]
यैसे प्रतिदिन ना जाने कितने लोग ठगी का शिकार हो रहे है फिर भी कोई कुछ कहने करने बाला नही प्रशासन भी चुप बैठा हैं |