Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसीडीओ साहब का समाजवादी प्रेम- दफ्तर के सामने अखिलेश यादव के होल्डिंग्स

सीडीओ साहब का समाजवादी प्रेम- दफ्तर के सामने अखिलेश यादव के होल्डिंग्स

Akhilesh Holdingsफर्रुखाबाद: जिला प्रशासन ने पूरी तन्मयता से फतेहगढ़ से लेकर फर्रुखाबाद के मुख्य मार्ग और बाजार से आचार संहिता के उल्लंघन वाले होल्डिंग्स और पोस्टर बैनर हटवा दिए| जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी से लेकर तहसीलदार खुद खड़े होकर अपनी निगरानी में रात रात भर होल्डिंग्स हटवाते रहे| थानेदारो को ग्रामीण इलाको में होल्डिंग्स हटवाने के आदेश दिए गए| और चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी गयी कि होल्डिंग्स हट गए है| कोई इक्का दुक्का कोने में छुपा रह जाता तो और बात होती मगर यहाँ तो जिला मुख्यालय में विकास भवन यानि जिस दफ्तर में मुख्य विकास अधिकारी सहित दो दर्जन से अधिक अफसरो का रोज का बैठना है उसकी है| इस बड़े साहब के दफ्तर के सामने कोई 20 फुट का बड़ा सा होल्डिंग लगा रह जाए तो इसे अफसर का समाजवादी प्रेम नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे| वो भी तब जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जो कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है उनका फ़ोटो सरकारी प्रचार वाले होल्डिंग में इतना बड़ा छपा है कि साथ में छपी सरकारी योजनाओ पर तो ध्यान ही न जाए|

जिला मुख्यालय फतेहगढ़ के विकास भवन में लगा प्रदेश सरकार की योजनाओ को प्रचारित करने वाला होल्डिंग जिस पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बड़ी सी तस्वीर छपी है अभी भी शान से खड़ा है| हालाँकि सोमवार 9 मार्च को जेएनआई द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगा केंद्र सरकार की योजनाओ वाला कांग्रेस नेताओ युक्त बोर्ड की खबर छपने के 5 घंटे के अंदर ही उतर गया मगर विकास भवन में लगा अखिलेश की फ़ोटो वाला होल्डिंग्स अभी भी चुनाव आयोग को मुह चिढ़ा रहा है| सवाल इसलिए बड़ा और महत्वपूर्ण है वैसे भी जहाँ पर सीडीओ बैठते है वहाँ से सीधे नजर उस होल्डिंग्स पर जाती ही है| इस प्रकार के होल्डिंग्स जिलाधिकारी की मेहनत पर पानी फेर सकते है|

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments