यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित

Uncategorized

up bedडेस्क: लोकसभा चुनाव के कारण बीएड सत्र 2014- 15 नौ दिन विलंब से शुरू होगा। बदले हुए हालात को देखते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश का खाका तैयार कर लिया है। प्रवेश परीक्षा की नई तिथि 23 मई निर्धारित की गई है। परीक्षा परिणाम सात जून को घोषित किया जाएगा।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के कारण पूर्व निर्धारित तिथि 23 अप्रैल की जगह 23 मई को परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव पूर्व में ही शासन को भेजा जा चुका है। परीक्षा तिथि में फेरबदल के बाद रिजल्ट व प्रवेश की नई तिथियों का प्रस्ताव तैयार कर उच्च शिक्षा विभाग व सुप्रीम कोर्ट को भेजा गया है।

आठ लाख देंगे परीक्षा
नए प्रस्ताव के अनुसार प्रवेश परीक्षा के बाद 15 दिन में 8 लाख कापियां जांची जाएंगी। सात जून को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट आने के बाद दस जून से पांच जुलाई तक काउंसलिंग प्रक्रिया संचालित की जाएगी।

काउंसलिंग में शामिल छात्रों को आठ जुलाई तक कालेजों में रिपोर्ट करनी होगी। दो दिन में फीस व प्रवेश संबंधी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दस जुलाई से सत्र शुरू हो जाएगी।

बीएड प्रवेश के राज्य समन्वयक प्रो. ओपी कंडारी के मुताबिक बीएड प्रवेश के राज्य समन्वयक नए सिरे से प्रवेश प्रक्रिया का प्रारूप तैयार करने में समय एवं सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा गया है। चुनाव के कारण तिथियों में मामूली फेरबदल की गई है। बीएड सत्र एक जुलाई की जगह दस जुलाई से शुरू होगी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]