चलता किया गरीब को- CMO ने कहा 28 सप्ताह के नीचे के बच्चे का शव विच्छेदन नहीं

Uncategorized

plasticmoney_258_01_gफर्रुखाबाद: मारपीट के एक मामले में गर्भवती महिला के आईं चोटों से शिशु की पेट के अंदर ही मौत हो गई। सफाई के दौरान बच्चे का पैर टूटा मिला। सोमवार को महिला के परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंच कर सीओ के समक्ष खण्डित हुए गर्भस्थ शिशु के पोस्टमार्टम की मांग उठाई। उधर, सीएमओ डा० राकेश कुमार ने 28 सप्ताह से पहले बच्चे का पोस्टमार्टम न होने की बात कही। सीओ ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थानाध्यक्ष नवाबगंज को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीँ कुछ दिनों पहले कोंग्रेसी नेता राजेंद्र नाथ कटियार के पौत्र के गभ में मौत के बाद शव को दफ़न से निकलवाकर शव विच्छेदन कराया गया था| क्या गरीब होना महिला के लिए गुनाह बन गया?

[bannergarden id=”8″]
नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी सुनील ने बताया कि बीती 2 मार्च को चार माह की गर्भवती पत्नी अनीता घर के सामने लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। पानी भरने को लेकर गांव के ही रामसरन, विजय सरन, कल्लू एवं रतीराम से कहासुनी होने लगी। आरोपियों ने पत्नी की बाल्टी फेंक दी और मारने के लिए दौड़ पड़े। जान बचाकर पत्नी घर के अंदर आ गई। पीछा करते हुए हमलावर घर के अंदर घुस आए और घर के अंदर ही अनीता को लात घूसों से पीटने लगे। पत्नी के पेट में कई लातें मारी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पत्नी को लेकर थाने पहुंचा तो उसकी मामूली एनसीआर दर्ज कर मेडिकल परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। पत्नी के पेट में आई चोटों के कारण गर्भ में शिशु की मौत हो गई। सफाई के दौरान शिशु का पैर टूटा मिला। सुनील ने आज सीओ के समक्ष मुकदमे को तरमीम कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सीओ ने संबंधित थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।