भ्रष्टाचार के चंगुल में डूडा- प्रशिक्षण के कई महीने बाद भी नहीं मिली सिलाई मशीन

Uncategorized

corruptionफर्रुखाबाद: स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत तीन महीने का कोर्स करने वाली महिलाओं ने रविवार को अपर जिलाधिकारी प्रभुनाथ से सिलाई मशीन और 1500 रुपए की चेक मांगी है। महिलाओं का कहना है कि उन्हें अभी तक इस योजना का लाभ नहीं दिया गया है। इस मौके पर गरिमा राजपूत, सुनीता राजपूत, सपना, रेशमा, किरन शाक्य, चंद्रलता, यासमीन, आरती, अनुपम, पूजा, सोनी बाथम, राधा, पिंकी बाथम, मंजू यादव, सोनी यादव, आराधना, कल्पना, किरन मिश्रा, नेहा, ममता, सुनीता, कंचन, सुलेखा, स्नेहलता, खुशनुमा, साफिया, चांदनी, दीक्षा, खुशबू, वंदना, कामिनी, रश्मी, अंजनी व प्रतिमा समेत दो दर्जन से अधिक महिलाएं मौजूद रहीं।

[bannergarden id=”8″]