पत्नी पर बदचलनी का आरोप लगाकर जहर खिलाया

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी राजवीर राजपूत की पत्नी सरिता को कादरीगेट स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। महिला का आरोप है कि उसके पति ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की है। जिसका कारण महिला की बदचलनी बताया गया है।

sarita[bannergarden id=”8″]

तकरीबन तीन वर्ष पूर्व ग्राम चाचूपुर निवासी सरिता पुत्री अजयपाल का विवाह राजवीर राजपूत के साथ हुआ था। कुछ समय बाद पति पत्नी में आपसी तनाव और मारपीट का दौर शुरू हो गया तो सरिता अक्सर अपने मायके रहने लगी। कई बार समझौते की स्थिति बनी लेकिन बात नहीं पटी। काफी प्रयास के बाद दो माह पूर्व राजवीर का फूफा बीरपाल पुत्र रामलाल सरिता को उसके मायके से बुलाकर ससुराल छोड़ गया था। लेकिन फिर मारपीट शुरू हुई तो सरिता वापस लौट गयी। इसके बाद तकरीबन पांच दिन पूर्व राजवीर राजपूत फिर उसे बुला लाया। इसी दौरान बुधवार को सरिता जहरीला पदार्थ खाने के मामले में मसेनी चौराहा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती करायी गयी। जहां उसने आरोप लगाया कि उसका पति राजवीर राजपूत उस पर गलत शक करता है। उसका आरोप है कि पति अक्सर इस बात को लेकर नाराज हो जाता है कि सरिता अपने घर पर गैर मर्दों को बुलाती है।

[bannergarden id=”11″]

सरिता ने बताया कि उसके पति ने उसे सब्जी में जहर देकर मारने की कोशिश की है। सूचना मिलने पर सरिता की मां मधु अस्पताल पहुंची। इस सम्बंध में थाना मऊदरवाजा प्रभारी चन्द्रदेव यादव ने बताया कि सरिता की मां मधू की तरफ से घटना के सम्बंध में तहरीर प्राप्त हुई थी। जिसे महिला थाना भिजवा दिया गया है। जांच के बाद कार्यवाही होगी।