फर्रुखाबाद: कायमगंज रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन के सामने अपने दो बेटों के साथ आत्महत्या के इरादे से खड़ी महिला ट्रेन चालक की सतर्कता से बच गयी। महिला व बच्चों को रेलवे पुलिस चौकी लाया गया। परिजनों की जानकारी कर उनके पास भेजा गया।
रविवार को प्रात: रेलवे स्टेशन की पश्चिमी क्रासिंग के पास दो बच्चों को लिये महिला रेलवे टै्रक के बीचोबीच खड़ी थी। स्टेशन की ओर से ट्रेन आ रही थी। आस-पास के लोग यह दृश्य देखकर सन्न रह गये। लोगों ने दूर से उसे आवाज देकर हटने को कहा पर महिला टस से मस न हुई। ट्रेन चालक ने महिला के इरादे भांपकर ब्रेक लगा दिये, जिससे महिला तक पहुचने से पहले ही ट्रेन रुक गयी। महिला के आसपास राहगीरों व यात्रियों की भीड़ लग गयी। महिला बुरी तरह रोने लगी। रेलवे पुलिस मौके पर पहुची तथा महिला व बच्चों को चौकी ले गयी। महिला ने बताया कि उसका नाम पता सुमन पत्नी दिनेश वर्मा निवासी रानीपुरगौर है। उसके पति की मौत करीब 4 वर्ष पूर्व ट्रेन से कटकर हो गयी थी। तभी से वह बेहद परेशान है। घरवाले भी उसे जमीन जायदाद में हिस्सा न देकर परेशान कर रहे है। जिससे वह बच्चों की परवरिश नहीं कर पा रही। इसलिए उसने अपने दोनों बेटों रुचित (10) व सहदेव (6) के साथ ट्रेन से कट जाने की ठानी थी। भीड़ में मौजूद रानीपुर गौर के जोगेन्द्र यादव ने महिला को पहचान कर उसके रिश्तेदारों को सूचना दी। जीआरपी चौकी के दीवान गंदर्भ सिंह ने बताया कि महिला की भाभी शाति देवी निवासी याकूतगंज चौकी पर आयीं, महिला व बच्चों को उन्हीं के सुपुर्द कर दिया गया।