चुनाव के चक्कर में बदली सीबीएसई की परीक्षा तिथियां

Uncategorized

cbseकानपुर:लोकसभा चुनाव के चक्कर में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा की चार परीक्षाओं की तिथियां बदल गई है। तिथियां बदलने से परीक्षाएं पांच दिन देरी से अब 15 की बजाय 22 अप्रैल को समाप्त होगी।

इन परीक्षाओं में हुआ परिवर्तन-

9 अप्रैल को होने वाली उदर्ृ इलेक्टिव, म्यूजिक कार्नेटिक वोकल, म्यूजिक कार्नेटिक इन्स्ट्रमेंट मेलोडिक, म्यूजिक कार्नेटिक इंस्ट्रमेंट परसुएशन, म्यूजिक हिन्दुस्तानी वोकल, म्यूजिक हिन्दुस्तानी इंस्ट्रूमेंट मेलोडिक, म्यूजिक हिन्दुस्तानी इंस्ट्रूमेंट परसुएशन, उर्दू कोर की परीक्षाएं अब 25 अप्रैल होगी। 10 अप्रैल को होने वाली परीक्षा सोशियोलॉजी, ग्राफिक डिजायन, डीटीपी कार्ड एंड मल्टीमीडिया, बिजनेस प्रोसेस ऑउट सोर्सिग स्किल्स की परीक्षाएं 21 अप्रैल को होगी।
[bannergarden id=”8″]
12 अप्रैल को होने वाली परीक्षा फिलोसफी, इंटरपिन्योरशिप, आफिस प्रोसिजर एंड प्रैक्टिस, कैश मैनेजमेंट एंड हाउसकीपिंग, कम्यूनिकेशन एंड हेल्थ नर्सिग, लाइब्रेरी मैनेजमेंट, कंप्यूटर एंड लाइफ इनश्योरेंस, बेसिक कांसेप्ट ऑफ हेल्थ एंड डिसीज, मिडवाइफरी, फूड सर्विसेज 2, जिओपेटियल टेक्नोलॉजी, पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलाजी एंड प्रीजरवेसन 19 अप्रैल को होगी। 17 अप्रैल को होने वाली एग्रीकल्चर, क्रिएटिव राइटिंग, पेंटिंग, ग्राफिक्स, स्कल्प्चर, एप्लाइड आर्ट कामर्सियल आर्ट की परीक्षाएं 22 अप्रैल को होगी।