9 मार्च की मतदाता चौपाल की होगी वीडियोग्राफी, वोटर बनने का होगा अंतिम मौका

Uncategorized

voteफर्रुखाबाद : प्रत्येक बूथ के मतदाता चौपाल की वीडियोग्राफी कराई जाए एवं वरिष्ठ अधिकारी उसका निरीक्षण करें। यह बातें संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रामाकांत पांडेय ने शुक्रवार को वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के दौरान कही। उन्होंने नौ मार्च को आयोजित मतदाता चौपाल को सफल बनाने का निर्देश दिया। साथ ही नौ मार्च को ही मतदाता सूची में शामिल होने का अंतिम मौका होगा।

उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सहित सभी अधिकारियों से कहा कि सही निर्वाचन तब होगा जब पहले दिन से ही कार्रवाई प्रारंभ होगी। प्रत्येक दिन आयोग को सूचना भेजने को कहा। मतदाताओं को यह बताया जाए कि नौ मार्च मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का अंतिम मौका है। वह बूथ पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। चौपाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे। वे देखेंगे कि वोटर लिस्ट चस्पा हुई है कि नहीं जिस बूथ पर अधिक मतदाता बढ़ाने का आवेदन मिलेगा तो इसके लिए उस बूथ का बीएलओ जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि इसमें एनएसएस छात्र-छात्राओं का भी सहयोग लिया जाए। मतदाता चौपाल पर बूथ नंबर एवं तिथि अवश्य अंकित हो। हर बूथ पर मतदान की तिथि, उप जिलाधिकारी, बीएलओ एवं कंट्रोल रुम का नंबर अवश्य अंकित हो। इसकी सूचना राजनीतिक दलों को भी दी जाए।
2014 के लोकसभा चुनावो के लिए वोटर बनने का अंतिम मौका-
फर्रुखाबाद में मतदाता चौपाल के दिन चारो विधानसभाओ में 1379 बूथो पर 1379 बूथलेवल अफसर तैनात किये जायेंगे| इस दिन 201 सेक्टर ऑफिसर तैनात किये जा रहे है| पूरे दिन ये सेक्टर ऑफिसर घूम घूम कर बूथो का जायजा लेंगे| इस दिन फोटोयुक्त मतदाता सूची की प्रति बूथ लेवल पर उपलब्ध रहेगी| मतदाता अपना नाम जाँच सकेंगे| बूथ पर ही नए वोटर बनने के फार्म ६ भी उपलब्ध रहेंगे| छोटे हुए लोग जो मतदाता बनना चाहते है उसी दिन फार्म भरकर बूथ पर जमा करेंगे और उसी दिन ये भरे हुए फार्म निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कराएँगे|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”17″]