MLA के ट्रैक्टर बरामदगी में पेच, नया मालिक सामने आया, विधायक बोले सही होगा तभी लूँगा

Uncategorized

Tractorफर्रुखाबाद: कन्नौज पुलिस को कोसने वाले और फर्रुखाबाद पुलिस की पीठ ठोकने वाले सपा विधायक अरविन्द विधायक के चोरी हुए ट्रैक्टर की बरामदगी में पेच फस गया है| पुलिस द्वारा बरामद दिखाया गया ट्रैक्टर का मालिक कोई और निकल आया है| दावेदार ने ट्रैक्टर की चेसिस न० से ट्रैक्टर अपना होने का दावा किया है| वहीँ मैसी एजेंसी के मालिक ने भी ट्रैक्टर की जाँच पड़ताल कर खुलासा किया है| उन्होंने बरामद ट्रैक्टर छाछोनापुर जहानगंज निवासी विकास कुमार राजपूत पुत्र रामसेवक राजपूत का बताया है जो गत 28 फरवरी को पुत्तूलाल मेमोरियल डिग्री कॉलेज जहानगंज के बरामदे से रात में चोरी हो गया था| जहानगंज की पुलिस ने इस ट्रेक्टर के चोरी होने की रिपोर्ट भी तहरीर देने के बाबजूद नहीं दर्ज की थी| नई कहानी में अब जनता भी अब सवाल पुलिस पर खड़ा करने लगी है कि कहीं सपा विधायक को खुश करने के लिए पुलिस ने तो ट्रेक्टर चोरी नहीं कराया और रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की? खैर सवाल आजम खान की चोरी हुई भैसों की बरामदगी में भी लगे थे भैसे बदल गयी थी संख्या पूरी हो गयी थी|

Engine Numberकल गुरूवार को पुलिस कप्तान आर पी पाण्डेय ने बड़े ही जोर शोर से प्रेस कांफ्रेंस कर कन्नौज से चोरी हुआ सपा विधायक अरविन्द यादव के मैसी ट्रेक्टर के साथ दो मिनी लोडर और 5 मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ 4 चोरो की गिरफ़्तारी का खुलासा किया था| बरामदगी में स्वात टीम प्रभारी यतेन्द्र यादव के साथ थानाध्यक्ष मऊदरवाजा श्रीकांत यादव और 10 सिपाहियों को 5000 रुपये का इनाम देने की घोषणा भी की थी| सपा विधायक ने खुद फर्रुखाबाद पहुच मीडिया से फर्रुखाबाद पुलिस की तारीफ और कन्नौज पुलिस को गैर भरोसे के लायक बताया था| मगर इससे पहले कि सपा विधायक अरविन्द यादव को ट्रेक्टर सुपुर्दगी में दिया जाता नया पेच फास गया ट्रेक्टर पर जहानगंज क्षेत्र के विकास कुमार राजपूत ने अपना दावा ठोकते हुए कहा ट्रेक्टर के पंजीकरण कागजात प्रस्तुत कर दिए है| वहीँ ट्रेक्टर बेचने वाले बालाजी ट्रेक्टर के मालिक ने भी ट्रेक्टर की चेसिस न० देख ट्रेक्टर विकास का होने की पुष्ठी की है| वहीँ विधायक अरविन्द यादव ने जेएनआई को बताया कि उन्होंने एब्जीने न० या चेसिस न० नहीं देखा था| पुलिस को देखना चाहिए था| उनका ट्रैक्टर होगा तभी वे लेंगे|

[bannergarden id=”8″]
फर्जीवाड़ा आधा ही हो पाया था इसलिए …..पेच फस गया..

विकास कुमार राजपूत का ट्रेक्टर गत 28 फरवरी को जहानगंज से चोरी हुआ था| जहानगंज थाने में तहरीर देने के बाबजूद उसकी चोरी की रिपोर्ट भी नहीं लिखी गयी| इसके बाद विकास राजपूत के ट्रेक्टर पर गुदा हुआ इंजन नंबर बदला गया| ट्रेक्टर के ऊपर लगे हुड में नयी प्लेट जिस इंजन न० और चेसिस न० की लगायी गयी वो ट्रेक्टर की चेसिस नंबर से जुदा रह गयी| बस यही मामला फस गया| देखे तस्वीर-
Chesis Number
अब चोरी हुए ट्रेक्टर का इंजन नंबर किसने बदला इस पर बड़ा सवाल है| क्योंकि अगर चोर बेचने के लिए नए कागज तैयार कराते तो वे चेसिस नंबर भी बदलते| हुड पर लगी प्लेट में दर्ज इंजन नंबर, चेसिस नंबर सब अलग अलग है| कम्पनी चेसिस नंबर और इंजन नंबर उभरे हरे अंकित करती है| मगर बरामद ट्रैक्टर में उभरे हुए इंजन नंबर का आधा भाग किसी चीज से तोड़ दिया गया और नंबर बदलने के लिए गोदे गए है| तस्वीरो से ऐसा साफ़ दिखाई पड़ता है|
[bannergarden id=”17″]

विकास कुमार राजपूत ट्रेक्टर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अब तक भटक रहा है अलबत्ता उसका ट्रेक्टर अब किसी और का पुलिस ने बता दिया है| वो भी एक सत्ताधारी विधायक का| देखना अब यह होगा कि विकास को ट्रेक्टर वापस कैसे मिलेगा या मिलेगा भी या नहीं?

विधायक ने कहा-
सपा विधायक अरविन्द सिंह यादव ने जेएनआई को फ़ोन पर बताया कि कल बरामदगी के समय उन्होंने बरामद ट्रैक्टर का इंजन नंबर और चेसिस नंबर नहीं देखा था| ये काम पुलिस का है उन्हें देखना चाहिए| ट्रैक्टर जिसका होगा उसे मिलना चाहिए| उन्हें ये समाचार जेएनआई से ही पता चला है अब वे पता करेंगे कि हकीकत क्या है|