नई दिल्ली: डॉक्टरों की हड़ताल के चलते यूपी में हुई मरीजों की मौत के सवाल पर समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव उखड़ गए। मुलायम ने सवाल पूछने वाले पत्रकारों से पलट कर पूछ लिया कि तुम्हारे परिवार का कौन मरा।
मुलायम का ये बयान ऐसे वक्त पर आया जब कानपुर में इलाज के अभाव में गुरुवार को एक और मासूम की मौत हो गई। ये बच्चा आईसीयू में भर्ती था। बच्चे की मां गुहार लगाती रह गई लेकिन हड़ताली डॉक्टरों ने उसका इलाज नहीं किया। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को हड़ताल के लिए जमकर फटकार लगाई है और कहा है कि इस हड़ताल के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
[bannergarden id=”8″]
समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे मुलायम से पत्रकारों ने पूछा कि मरीजों की लगातार हो रही मौत पर सरकार क्या कर रही है। ये सवाल ऐसा चुभा कि मुलायम ने पलटकर पत्रकारों से ही पूछ डाला कि तुम्हारे परिवार में कौन करा। मुलायम ने फिर दोहराया कि तुम्हारे परिवार का कौन मरा। डॉक्टरों को हड़ताल करनी ही नहीं चाहिए थी।
[bannergarden id=”11″]
इस बीच हाईकोर्ट से आए आदेश के बाद यूपी सरकार ने कानपुर के एसएसपी यशस्वी यादव को हटाकर डीजीपी दफ्तर से अटैच कर दिया है। डॉक्टरों की हड़ताल के चलते यूपी में इलाज ना मिलने से अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है।[bannergarden id=”17″]