आप नेता आशुतोष, आनंद और शाजिया के खिलाफ FIR दर्ज

Uncategorized

AAP FIRनई दिल्ली: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर हमले और पथराव को लेकर आप कार्यकर्ताओं और नेताओं की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है। पुलिस ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए आप के बड़े नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इनमें पो. आनंद कुमार, शाजिया इल्मी और आशुतोष के नाम शामिल हैं। इन्हें किसी भी वक्त गिरफ्तार किया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस ने 14 आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है।

बीजेपी ने दिल्ली के संसद मार्ग थाने में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आप के कार्यकर्ताओं पर दंगा भड़काने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है।

जवाब में आम आदमी पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ हुई मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी के नेता प्रशांत भूषण के मुताबिक उन्होंने कुछ पुलिस अफसरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रशांत भूषण का कहना है कि बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है। वो इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे।

केजरीवाल को रोकने पर घमासान

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच दिल्ली सहित कई शहरों में जमकर झड़प हुई। दिल्ली और लखनऊ में बीजेपी दफ्तर के बाहर दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने सारी मर्यादाओं को ताक पर रख एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया और मारपीट की। इस झड़प में दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर, लाठियां चलाईं।

दरअसल आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चार दिन के गुजरात दौरे पर हैं। लेकिन पहले ही दिन गुजरात पुलिस ने उन पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उन्हें थोड़ी देर के लिए रोक लिया। अपने नेता को गुजरात में रोके जाने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी बीजेपी दफ्तर पर निकाली।

आप कार्यकर्ताओं ने दोनों शहरों में बीजेपी दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा किया। दोनों पक्षों के बीच काफी मारपीट भी हुई। वहीं इलाहाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के पोस्टर बैनर फाड़ दिए। जबकि पटना में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का पुतला फूंका।