फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश शासन ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद का तबादला कौशाम्बी जनपद के लिए कर दिया है| कौशाम्बी में नरेंद्र कुमार डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता का पद ग्रहण करेंगे| हालाँकि लिखापढ़ी में ये तबादला आदेश 4 मार्च 2014 को प्रदेश शासन ने किया है| उन्हें तत्काल प्रभाव से चार्ज छोड़ने का आदेश दिया गया है/था| किन्तु नरेंद्र कुमार शर्मा ने आचार संहिता के लागू होने तक जिले में बेसिक शिक्षा अधिकारी का चार्ज नहीं छोड़ा है| दिनांक 5 मार्च 2014 को उन्होंने बोर्ड परीक्षा में सचल दस्ते का न केवल नेतृत्व किया बल्कि 4 नकलची भी पकडे| ऐसे में अब नरेंद्र शर्मा को चार्ज छोड़ने या नया चार्ज ग्रहण करने से पहले चुनाव आयोग की अनुमति की आवश्यकता पड़ेगी| क्योंकि चुनाव आयोग के अनुसार 5 मार्च 2014 बुधवार सुबह 10.30 पर चुनाव आयोग द्वारा आम लोकसभा चुनावो की घोषणा के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गयी है और तबादले आदि आयोग की अनुमति के बाद ही हो सकेंगे|
प्रदेश शासन ने अभी तक नरेंद्र कुमार के स्थान पर फर्रुखाबाद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद के लिए किसी की भी तैनाती नहीं की है|