पूर्व सैनिक ने लगाया पुत्र की हत्या का आरोप

Uncategorized

Gaurav bajpaiफर्रुखाबाद: बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत बीटेक के छात्र गौरव बाजपेई के परिजनों ने दोस्तों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है। छानबीन में जुटी शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।पोस्टमार्टम में मौत का मुख्य कारण मार्ग दुर्घटना ही माना जा रहा है | फिलहाल पुलिस ने तहरीर आधार पर जाच शुरू कर दी है|

घटना शहर की आवास विकास कालोनी के सेक्टर बी निवासी पूर्व सैनिक सुरेश चंद्र बाजपेई ने कोतवाली में प्रार्थनापत्र दिया कि तीन मार्च को सुबह उनके पुत्र गौरव बाजपेई को उसका दोस्त शिवम व बंटी घर से बुलाकर ले गये थे। रात सूचना मिली के गौरव लोहिया अस्पताल में है। जब वह परिजनों के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे तो वहां गौरव का शव रखा था। मामले की तहकीकात के लिए शिवम व बंटी के घर गये तो वह घर पर नही मिले और उनके परिजनों ने भी कोई जानकारी नहीं दी। घटना के बाद से शिवम व बंटी गायब हैं। इससे उन्हें शक है कि शिवम व बंटी ने उनके पुत्र गौरव की साजिशन हत्या की है।

एसएस आई हरिश्चंद्र ने बताया कि गौरव बाजपेई के शव का पोस्टमार्टम डा.मनोज कुमार रतमेले व डा.बृजेश सिंह वर्मा के पैनल ने किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चेहरे, गर्दन, कमर व सिर में लगभग आधा दर्जन चोटें पाई गई। मौत का संभावित समय 16 से 18 घंटे पूर्व का है। प्रारंभिक जांच में मामला सड़क दुर्घटना का ही प्रतीत होता है। इस संबंध में गौरव के पिता सुरेश चंद्र बाजपेई ने प्रार्थनापत्र दिया है। उसकी जांच की जा रही है। गौरव का दोस्त शिवम सेना में तैनात है, जबकि बंटी की मां रेलवे में नौकरी करती हैं।