फर्रुखाबाद: स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान ब्लाक नवाबगंज व मोहम्मदाबाद में एक-एक अतिरिक्त बूथ बनाने का निर्णय लिया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में ब्लाक कार्यालय मोहम्मदाबाद पर 3527 मतदाताओं के लिए पहले से मौजूद दो बूथों के अलावा एक अतिरिक्त बूथ बनाने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। इसी प्रकार नवाबगंज में 1806 मतदाताओं के लिए पहले से स्वीकृत एक बूथ के साथ एक अतिरिक्त बूथ बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के प्रति निर्वाचन आयोग के सख्त रुख का हवाला देते हुए इसके अनुपालन की सलाह दी।
बैठक में भाजपा के प्रत्याशी ज्ञान प्रकाश गुप्ता के अलावा गोविंद सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल तिवारी, बसपा जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम व सपा के पुष्पेंद्र यादव मौजूद रहे।