दहेज़ हत्या मामले में पंचायत करने गए सपा नेता की पिटाई, थाने में समझौता

Uncategorized

panchayatफर्रुखाबाद: नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपुर में एक सपा नेता (प्रत्याशी प्रतिनिधि) की पंचायत के दौरान ग्रामीणो ने पिटाई कर दी| मौके पर मौजूद सपा नेता दलगंजन सिंह ने पुलिस बुलाकर सपा नेता को बचाया| दोनों पक्षो की ओर से धमकाने और मारपीट की तहरीर दी गयी इसके बाद दोनों पक्षो में समझौता करा कर मामला रफा दफा करा दिया गया|

नवाबगंज जेएनआई के अनुसार ग्राम बलीपुर के बेचेलाल की पुत्री का विवाह एटा जनपद के थाना मालवाल अंतर्गत ग्राम पुरथारी में सुनील सिंह के साथ हुआ था| लगभग दो माह पहले बेचेलाल की पुत्री की हत्या कर दी गयी जिसका मुकदमा बेचेलाल ने दहेज़ हत्या के रूप मे लिखाया था| आज सपा नेता झब्बू सिंह बेचेलाल के दामाद सुनील सिंह के छोटे भाई संजय और तीन चार लोगो के साथ दहेज़ हत्या मुकदमे के मामले में पंचायत करने गए| बातचीत के दौरान दोनों पक्षो में तीखी झड़पे हुई और मामला मारपीट तक पहुच गया| गाव में दूसरे स्थान पर पहले से मौजूद सपा नेता और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष दलगंजन सिंह भी मारपीट सुनकर पहुच गए और उन्होंने फोन पर पुलिस को सूचना दी| मौके पर पहुची पुलिस दोनों पक्षो को लेकर थाने पहुची| थाने में झब्बू सिंह और बेचेलाल की और से मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गयी| इसके बाद दोनों पक्षो ने समझौता कर मामला रफा दफा कर लिया|