केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि एलपीजी ग्राहक जरूरत पड़ने पर महीने में एक से ज्यादा सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर भी ले सकते हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस बारे में पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। पिछले महीने ही राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय परिषद (सीसीपीए) की बैठक में सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का कोटा सालाना नौ से बढ़ाकर 12 कर दिया गया था। इसके तहत हर माह सब्सिडी वाला एक सिलेंडर देने की बात थी। तब से यह भ्रम बना हुआ था कि महीने में दूसरा सब्सिडी वाला सिलेंडर मिलेगा या नहीं।
कैबिनेट के शुक्रवार के फैसले के मुताबिक कोई भी ग्राहक आवश्यकता पड़ने पर एक सिलेंडर की बुकिंग के 21 दिन बाद सब्सिडी वाला दूसरा सिलेंडर भी ले सकेगा। लेकिन एक साल में सब्सिडी वाले सिलेंडरों की अधिकतम सीमा 12 ही रहेगी। दरअसल, पेट्रोलियम मंत्रालय के इस प्रस्ताव का वित्ता मंत्रालय और सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से काफी कड़ा विरोध किया जा रहा था।
वित्ता मंत्रालय का कहना है कि अगर अचानक ही ऐसे सिलेंडर की मांग बहुत बढ़ जाए तो जो सब्सिडी उन्हें पूरे साल में देनी है उसका भुगतान कुछ ही महीने में करना पड़ सकता है। इसी तरह से तेल कंपनियों का कहना है कि अचानक एक सीमा से ज्यादा सिलेंडर की मांग हो जाने पर उनके लिए आपूर्ति को बनाए रखने की समस्या पैदा हो सकती है।