सुब्रत राय सहारा के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया

Uncategorized

Supreme Courtदिल्ली: सुब्रत राय के कोर्ट में पेश न होने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है| निवेशको से नियम विरुद्ध इक्कट्ठे किये गए 20000 करोड़ रुपये निवेशको को लौटाने थे जिसकोलेकर सुप्रीम कोर्ट में पिछले डेढ़ साल से मामला चल रहा है| अदालत के बार बार कहने के बाबजूद सुब्रत राय निजी तौर पर अदालत में पेश नहीं हुए| बुधवार को भी अंतिम समय पर सुब्रत की और से तर्क रखा गया कि उनकी माँ की तबियत ख़राब है इस कारण उन्हें हाजिरी माफ़ी दी जाए| अदालत ने सुब्रत की और से पेश किये इस तर्क को नहीं माना और गैर जमानती वारंट जारी कर दिया| अदालत ने दिल्ली पुलिस को ४ मार्च तक सुब्रत राय सहारा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश होने का आदेश जारी कर दिया|