महिला से मारपीट कर कोख में पल रहे बच्चे कि हत्या

Uncategorized

Accidentफर्रखाबाद: लेनदेन को लेकर हो रही मारपीट कुछ इस कदर भयाभय हो गयी कि गर्भवती महिला को आरोपियों ने जमीन पर पटक कर उसके साथ इस कदर मारपीट कर दी कि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी मामले को लेकर पुलिस को तहरीर भी दी गई है| महिला को उपचार के लिये लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया है |

शहर कोतवाली के कादरीगेट के रहने वाले सर्वेश ने मोहल्ला कादरी गेट निवासी रंजीत को 2000 रूपये उधार दिये थे| रंजीत ने यह कहकर रूपये लिये थे कि उसकी पत्नी कि तबियत खराब है कुछ समय के बाद रूपये बापस कर देगा| सर्बेश का कहना है कि काफी समय गुजर जाने के बाद भी रंजीत ने रूपये बापस नही किये तो उसने तगादा शुरु कर दिया इसी बात को लेकर मगलवार को सुबह सर्बेश को रंजीत मिल गया तो उसने रंजीत से रूपये बापस मागे तो दोनों में विवाद शुरु हो गया|

विवाद होता देख सर्बेश का भाई कश्मीर भी आ गया और मारपीट शुरु हो गई अपने पति को पिटता देख कश्मीर की पत्नी ममता भी आ गई| ममता को 6 माह का गर्भ था आरोपियों ने ममता को जमीन पर गिरा कर उसको जमकर पीट दिया| ममता के पति कश्मीर का आरोप है कि उसकी पत्नी के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट कर दी जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई|

पुलिस ने घायल महिला ममता को अस्पताल में भती कराया| वही मामले के सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है पुलिस बच्चे के शव का पोस्मार्टम करने कि तैयारी कर रही है|