चुनाव ड्यूटी से बचने को देना होगा सीएमओ का चिकित्सीय प्रमाण पत्र, अनुदेशक भी करेंगे ड्यूटी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्वास्थ्य कारणो के बहाने बनाकर चुनाव ड्यूटी से मुक्ति बड़ी मुश्किलो से मिलेगी इस बार लोकसभा चुनावो में| जिलाधिकारी पवन कुमार ने चुनावो की तैयारियो की बैठक में अधिकारियो और कर्मचारियो को चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश सख्ती से लागू करने के आदेश किये| चुनावो में 335 शिक्षा अनुदेशको की भी ड्यूटी लगेगी|
Election Meeting DM
समीक्षा और तैयारियो के मद्देनजर जिलाधिकारी के सभागार में हुई बैठक में डीएम ने कहा कि इस बार मतदान कर्मियो को ईवीएम जमा करने के बाद अत्रिरिक्त वहाँ लगाकर घर तक भेजने के सुविधा की जायेगी| मतदान कर्मी मशीन जमा करने के बाद मंडी से बीएस स्टैंड या रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए पैदल मार्च करते थे, इस बार ऐसा नहीं होगा| उन्होंने इसके लिए आर टी ओ को अत्रिरिक्त वहाँ मतदान वाले दिन उपलब्ध कराने के लिए कहा|

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण शुरू होते ही विभागो के वहाँ अधिग्रहित हो जायेंगे और हर प्रशिक्षण में नाश्ता और खाने का इंतजाम रहेगा| उन्होंने तत्काल अधिकारियो को मतदेय स्थलो पर पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओ का सर्वे करने और रूट चार्ट तैयार करने के भी निर्देश दिए| सबसे अधिक सख्ती उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रति दर्ज की| उन्होंने कहा कि देखा गया है कि शिक्षिक बीमारी का बहन बना ड्यूटी कटवाने के लिए जुगाड़ लगाने लागते है, इस बार ऐसा नहीं होगा| जो भी बीमारी के आधार पर ड्यूटी कटवाने की बात करेगा उसे सी एम ओ द्वारा बनाये गए पैनेल से प्रमाण पत्र हासिल करना होगा|