कमरे में घुसते ही मौत ने दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: किसी को भी नहीं मालूम होता है की कब, कहाँ, कैसे उसकी मौत हो जायेगी| यदि इस बात का आभास हो जाए तो मरने वाला व्यक्ति अपनी मौत को टाल भी सकता है|

कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम याकूतगंज मोहल्ला पठ्नऊ निवासी युवती रोशन उर्फ रोशनी दोपहर को 11 बजे घर में थीं| उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा कि घर में ही मौत उसका पीछा कर रही है| वह चारपाई निकालने के लिए अन्दर वाले कमरे में घुसी तभी कच्चे मकान की छत भरभराकर ऊपर गिर पडी|

रश्मि के दब जाने पर मोहल्ले में कोहराम मच गया| पिता विरासत उल्ला खां उर्फ चंदू पठान ने अडोस-पड़ोस के लोगों की मदद से आनन्-फानन में मलवा हटाकर रोशन उर्फ रोशनी को बाहर निकाला, तब तक दम घुटने से उसकी मौत हो चुकी थी| परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे| गिरने वाले कमरे के पास ही निर्माण कार्य चल रहा था जिससे उस कमरे की निहास कमजोर हो गयी थी|

बाद में फायर बिग्रेड की गाडी भी पहुँच गयी| एसडीएम, तहसीलदार व इन्स्पेक्टर ने मामले की जांच-पड़ताल की| परिजन शव का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे, जबकि प्रशासनिक अधिकारी मुआवजा दिलबाने की बात कहकर पोस्टमार्टम करवाने का दवाव बनाते रहे|