डीएम को शिकायत- जिले में सबसे घटिया एक ठेकेदार? बाकी सब हरिश्चंद्र!

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलेमे निर्माण कार्यो में गुणवत्ता कितनी साफ़ सुथरी चल रही है इसकी बानगी किसी भी जगह देखि जा सकती है जहाँ जहाँ निर्माण कार्य चल रहे है| सबसे कमजोर पीली ईंट कोई भवन मालिक आज की तारीख में अपने घर बनाने में तो लगता नहीं तो फिर भट्टो के कुल उत्पादन का 35 फ़ीसदी ईंट कहाँ लग जाती है? खैर ये जोड़ तोड़ और गुना भाग का मुद्दा है| मगर नेताजी के समर्थक को नहीं समझने (समझने का मतलब जनता बखूबी जानती है) ठेकेदार सबसे घटिया हो गया और सबसे ख़राब काम कर रहा है| नेकपुर में मसेनी की ओर जाने वाली सड़क पर नाला बन रहा है पीली ईंट तो उसमे भी लग रही है| और डूडा का ऐसा कौन सा निर्माण हुआ है जिसमे मानक और गुणवत्ता का पालन किया गया हो| मगर यहाँ गुणवत्ता शायद हनक बनाने की ज्यादा हावी हो गयी लगती है| डीएम साहब को ठेकेदार सन्नू गुप्ता की ठेकेदारी को ही काली सूची में डालने का प्रार्थना पत्र दे दिया गया है|
Rajesh-Pathak-Shyam-Sundar-
निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट घोषित कराने के लिए सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग की। सोमवार को नगर विधायक प्रतिनिधि राजेश पाठक के नेतृत्व में रामनगर सभासद रन्नो देवी के पति पूर्व सभासद २यामसुंदर लल्ला सहित कई सभासदों ने डीएम पवन कुमार से शिकायत कर बताया कि ठेकेदार सन्नू गुप्ता द्वारा जो निर्माण कार्य करवाया जा रहा है वह मानक के विपरीत था जब उनसे कहा कि जो मानक तय किया गया है उसके हिसाब से काम कराएं जिससे वह आगबबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी। लल्ला ने बताया कि जिस कार्य को ठेकेदार करा रहा है वह तलैया फजल इमाम से होना प्रस्तावित था लेकिन उसने गंगानगर पुलिया नरकसा से इस कार्य को प्रारंभ किया और सेम ईंट का प्रयोग कर घटिया सामग्री लगाई। सभासदों ने मांग की है कि ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्य की जांच कराकर उसे नगरपालिका के कार्यों से वंचित करने की कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने शिकायत के आधार पर जांच करवाने की बात कही। ज्ञात हो कि दो दिन पहले निर्माण कार्य कराए जाने के दौरान सभासद और ठेकेदार में विवाद हो गया था। सभासद पति की दबंगई की शिकायत करने पहुंचे ठेकेदार सुनील कुमार गुप्ता उर्फ सन्नू तो कोतवाली में उन्हें यह कहकर बैठा लिया गया कि जांच के बाद कार्रवाई होगी और कुछ ही देर में हवालात में बंद कर चालान कर दिया गया था। जबकि ठेकेदार का कहना है कि खुद लल्ला ने उसके साथ मारपीट की थी। ठेकेदार एमएलसी मनोज अग्रवाल का समर्थक है जबकि २यामसुंदर लल्ला नगर विधायक के खास माने जाते हैं।