तकनीकी खामियों के चलते हजारों बी०एड० बरोजगार अभ्‍यर्थियों का लगा ढ़ेड करोड़ का चूना, 50 हजार फार्म निरस्‍त

Uncategorized

uptetफर्रुखाबाद: UPTET 2014 की परीक्षा 22-23 फरवरी को सम्‍पन्‍न की जा चुकी है, इस बार इस परीक्षा में 50 हजार बी०एड० बरोजगार अभ्‍यर्थियों का रू0 300/- की दर से लगभग ढेड़ करोड़ का चूना लगा है।

पिछली बार TET परीक्षा 2013 में भी लगभग ढेड़ लाख अभ्‍यर्थियों के फार्म निरस्‍त हुए थे। उक्‍त अभ्‍यर्थियों द्वारा रू0 300/- प्रति फार्म की दर से जमा करने के बावजूद उनको परीक्षा देने का मौका नहीं मिला। गल्‍ती किसी की भी मानी जाये, परन्‍तु कहीं न कहीं इसके लिए ऑनलाइन तकनीकी खामी ही पूर्ण रूप से जिम्‍मेदार है, पिछली परीक्षा से सबक लेते हुए शासन द्वारा उक्‍त कमी को नहीं दूर किया गया और पुन-परीक्षा में 50 हजार अभ्‍यर्थियों का लगभग ढेड़ करोड़ रू0 बरबाद हो गया, जिसमें शासन मालामाल हो गया। UPTET परीक्षा का फार्म ऑनलाइन करते समय प्राथमिक स्‍तर के लिए केवल दो वर्षीय BTC, उर्दू BTC, डी०एड या NTT ही मान्‍य है, जबकि जूनियर स्‍तर के लिए बी०एड०, बी०एड० विशेष शिक्षा व अन्‍य एक वर्षीय डिग्री ही मान्‍य है। परन्‍तु यह सभी क्‍वालीफिकेशन एक साथ डिस्‍पले होती है। जबकि प्राथमिक स्‍तर सलेक्‍शन पर केवल प्राथमिक क्‍वालीफिकेशन ही खुलकर आना चाहिए, जबकि जूनियर स्‍तर की परीक्षा पर विकल्‍प पर केवल जूनियर की क्‍वालीफिकेशन दिखनी चाहिए। परन्‍तु प्राेग्रामिंग गड़बड़ी के चलते इसे दूर नहीं किया गया या यू कहें कि जानबूझकर उसको दूर नहीं किया जा रहा है। इससे गरीब बी०एड० बेराेजगारों की गाड़ी कमाई का पैसा साइबर कैफे में बैठे ऑनलाइन कर रहे आपरेटर की गल्‍ती से बेकार जा रहा है। जरा सी लापरवाही के चलते हजारों अभ्‍यर्थियों को TET परीक्षा से वंचित होना पड़ा है, अधिकाशं अभ्‍यर्थियों द्वारा बी0एड0 स्‍पेशल का विकल्‍प चुनने के कारण उनका फार्म रिजेक्‍ट हुआ है। कई अभ्‍यर्थियों का कहना है कि साइवर कैफे में आपरेटर की गल्‍ती से हमें प्रवेश परीक्षा से बाहर बैठना पड़ा है।