फर्रुखाबाद: युवाओं की उमड़ते जनसैलाब में जिंदाबाद की नारेबाजी के बीच लोगों की नजरें बाबू जी को तलाश रही थी। ऐसे में जब राज्यमंत्री के पुत्र सचिन सिंह यादव लव ने ध्वनि विस्तारक समेत लगी आई ट्राली के ऊपर चढ़कर अभिवादन किया तो सचिन जिंदाबाद के नारे गूंज गए। मौका था मतदाता जागरूकता को लेकर टीम सचिन द्वारा आयोजित मैराथन की शुरुआत का जहां हजारों की तादाद में लोग जमा थे। टाउनहाल की सीढि़यों पर समर्थक युवाओं से घिरे खड़े सचिन यादव बार-बार युवाओं को शांत रहने की हिदायत दे रहे थे लेकिन युवाओं का उत्साह थामे नहीं थम रहा था तब ट्राली पर से सचिन अचानक कह उठे कि उम्मीद से ज्यादा भीड़ और इतना ज्यादा उत्साह इससे पहले मैंने कभी नहीं देखा। इस बात पर तहसील परिसर तालियों से गूंज गया।
[bannergarden id=”17″]
पीआरडी, होमगार्ड एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने सिने स्टार प्राची देसाई और आर्यन देव की मौजूदगी में मैराथन को झंडी दिखाई तो वातावरण में नरेन्द्र सिंह यादव जिंदाबाद के नारे जमकर गूंज उठे। सभी लोग नरेन्द्र सिंह यादव को बाबू जी कह कर बुलाते हैं। शायद यही कारण रहा होगा कि राज्यमंत्री के सामने युवाओं में उत्साह तो दिखा लेकिन उदंडता देखने को नहीं मिली। मैराथन का काफिला मंथर गति से चैक त्रिपोलिया की ओर बढ़ चढ़ा। पीछे हजारों की भीड़ ने अपनी जागरूकता का अहसास कराया। मैराथन मुख्य शहर की तरफ बढ़ी तो मानों जैसे नगर की रफ्तार थम गई। आवागमन अवरुद्ध हो गया। सड़कों पर सचिन सिंह यादव का ही जलवा दिखाई दिया। टीम सचिन की टोपी और सचिन के चित्र वाली टीशर्ट पहने युवा मैराथन में चलते रहे। राज्यमंत्री मुख्य चैक के थोड़ा आगे नेहरू रोड तक शामिल दिखाई दिए। इसके बाद वे अन्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए और सारा नेतृत्व सचिन सिंह यादव ने संभाल लिया। सुबह से ही टाउनहाल पर भीड़ जुटने का क्रम शुरू हुआ तो यात्रा शुरू होने तक चलता रहा। यात्रा नेहरू रोड, घुमना, लाल सराय, लाल दरवाजा, बद्रीविशाल डिग्री काॅलेज से होते हुए क्रिश्चियन काॅलेज ग्राउण्ड पहुंची। जहां जनसभा में बदल गई। मैराथन के दौरान उमड़ता युवाओं का उत्साह देखने योग्य रहा। सचिन यादव ने कई बार ऐलान करके युवाओं से संयम बरतने की अपील करते रहे। उमड़ी भीड़ देख कर सचिन सिंह यादव व उनकी टीम