कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद की तुलना बुद्ध और सम्राट अशोक से और बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तुलना औरंगजेब से की. उन्होंने दोनों के बीच बड़ा अंतर होने की बात कही|
राहुल गांधी ने रविवार को देहरादून में कहा कि सम्राट अशोक लोगों को साथ लेकर चले और औरंगजेब ने बस शासन करना चाहा. नरेंद्र मोदी भी बस शासन करना चाहते हैं, जबकि वे (राहुल खुद) लोगों को साथ लेकर चलना चाहते हैं|
[bannergarden id=”17″]
सुषमा स्वराज के आरोप गलत
बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के कांग्रेस पर लगे काम न करने के आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘वे यदि मुझ पर काम न करने का आरोप लगाती हैं तो ये गलत है. मैं पिछले कई सालों से काम भी करता आ रहा हूं और लोगों की आवाज भी उठाता रहा हूं. बीजेपी हर चीज चोरी करती है और फिर चिल्लाती है कि हमने (कांग्रेस ने) किया है. ये सब आरएसएस की देखरेख में होता है|’
राजीव गांधी पर ये बोल राहुल
राहुल गांधी ने कहा, ‘उनका बेटा होने के नाते मेरे पिता के कातिलों के प्रति मेरे दिल में एक सॉफ्ट कॉर्नर है. मेरा और मेरी बहन प्रियंका का दिल उनके लिए नरम है. मेरे पिता जी अब नहीं हैं और वे कभी वापस नहीं आ सकते. लेकिन अगर प्रधानमंत्री की तरफ से देखा जाए तो एक पीएम की हत्या की है उन्होंने और 91 से लेकर अब तक राजीव गांधी को इंसाफ नहीं मिला. ये कानूनी प्रक्रिया की कमी है.’
अशोक सिंघल के पांच बच्चों वाले बयान पर राहुल गांधी ने कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया|