स्कूलों में मिलेगा कम्प्यूटर ज्ञान

Uncategorized

शाहजहांपुर|| राजकीय व सहायता प्राप्त कालेजों में बंद पड़ी कम्प्यूटर लैब जल्द ही शुरू होंगी। शिक्षा निदेशक ने बच्चों को कम्प्यूटर सिखाने की व्यवस्था कालेज प्रशासन को करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बच्चों से फीस भी नहीं ली जाएगी।

ग्यारहवें वित्त आयोग के तहत राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों में कम्प्यूटर चलाने व सिखाने के लिए एडुकाम्प व एबरान कम्पनियों को ठेके दिए गए थे। इन कम्पनियों के साथ शिक्षा विभाग का पांच वर्षीय एग्रीमेंट इस साल मार्च में समाप्त हो गया। इसके साथ ही कम्प्यूटर लैबों में भी ताले पड़ गए थे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक संजय मोहन ने आदेश जारी करते हुए सभी राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने के निर्देश दिए हैं। इस पर होने वाले खर्च की व्यवस्था कालेज प्रशासन को स्वयं करनी होगी। इस नए आदेश से कालेज प्रबंधकों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि नई व्यवस्था के तहत होने वाले खर्च को किस मद से पूरा किया जाएगा। इसका जिक्र आदेश में नहीं किया गया है।

‘जिले में दस राजकीय व 37 सहायता प्राप्त स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा निदेशक का आदेश मिलते ही कालेजों को इस सम्बंध में पत्र भेज दिए गए हैं। आदेश का पालन करते हुए सभी बच्चों को निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा दिलाना सुनिश्चित किय जाएगा।’

श्यामा कुमार, डीआईओएस