पोस्टमैन ने ठोका तीन सिपाहियो के खिलाफ लूट का मुकदमा

Uncategorized

courtda1111_fफर्रुखाबाद: वाहन चेकिंग के दौरान रोककर हवालात में बंद करने एवं कैश और मोबाइल लूट लेेने का मुकद्दमा पीडि़त पोस्टमैन ने अदालत में दर्ज कराया है। यही नहीं पुलिसकर्मियों ने पोस्टमैन से 10 हजार रुपए लेकर थाने से छोड़ा। सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने बयान दर्ज करने के लिए तारीख नियत की है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लालदरवाजा निवासी नाथूराम पाण्डेय ने स्पेशल जज डकैती कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें कहा गया कि वह आवाजपुर डाकघर में जीडीएस पोस्टमैन है। 26 अक्टूबर 2013 आवाजपुर डाकघर से डाक व सरकारी कैश लेकर जा रहा था तभी वाहन चेकिंग के दौरान थाना मऊदरवाजा के सामने दीवान मनोज कुमार, कांसटेबिल संजीव कुमार एवं कांसटेबिल नजमुल ने उसे रोक लिया। सिपाहियों ने बाइक के कागजात दिखाने को कहा। कागज दिखाने के बावजूद तीनों सिपाहियों ने हवालात में जाकर बंद कर दिया। इससे पहले आरोपी पुलिसकर्मियों ने उससे सरकारी कैश 1970 रुपए, डाक व मोबाइल छीन लिया।

पीडि़त ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि थाने में सभी सिपाहियों से कहा कि वह पोस्टमैन है लेकिन किसी ने नहीं सुना। पोस्टमैन को छोड़ने के एवज में बतौर सुविधा २ाुल्क 20 हजार रुपए की मांग की। बमुश्किल 10 हजार रुपए का इंतजाम करके आरोपी पुलिसकर्मियों को दिए गए तब कहीं जाकर हवालात से छोड़ा। थाने में तहरीर देने के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मजबूर होकर पीडि़त ने न्यायालय की २ारण ली। पीडि़त के अधिवक्ता की दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने कोर्ट में मुकद्दमा दर्ज करने का आदेश दिया और बयान रिकार्ड करने के लिए 18 मार्च की तारीख नियत कर दी।