मायावती ने कहा, मोदी झूठा और फरेबी है, उसे नहीं बनने दूंगी कभी प्रधानमंत्री

Uncategorized

mayawati12मुजफ्फरनगर दंगों के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती की नजर यूपी के मुसलमान वोट बैंक पर है. इस वर्ग को सीधा संदेश देने के लिए अब उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने निशाने पर लिया है गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को. मायावती ने शुक्रवार को संसद भवन के बाहर कहा कि मैं मोदी का पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होने दूंगी. मायावती के मुताबिक नरेंद्र मोदी के नाम से ही देश का मुसलमान घबरा जाता है. ऐसे में बीएसपी ही पूरे देश में उनसे लोहा लेगी.

चार दिन में चार दल खिसक जाते हैं तीसरे मोर्चे के

जब यूपीए 1 से लेफ्ट दलों ने समर्थन वापस लिया, तो सीपीएम महासचिव प्रकाश करात ने दलित चेहरे के नाम पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती को आगे गिया. मगर आज वही मायावती प्रकाश करात की नई राजनीतिक कवायद तीसरे मोर्चे को सिरे से खारिज कर रही हैं. मायावती ने कहा कि आप थर्ड या जिस भी मोर्चे के बारे में पूछ रहे हैं, वह बेहद कमजोर है. आज बनाते हैं और तीन चार दिन बाद इसमें से कुछ दल खिसक जाते हैं. मायावती ने साफ कहा कि इन सबके कोई मायने नहीं हैं.

मगर सच्चाई यह है कि मायावती ऐसे किसी भी मोर्चे को कैसे स्वीकार कर सकती हैं, जिसमें उनके धुर विरोधी मुलायम शामिल हैं. मायावती को यह भी लगता है कि अपने दम 30 के पार सीटें लाने पर शायद उनके नाम का छींका फूटे और तीसरा मोर्चा-कांग्रेस समर्थन के लिए लामबंद हो जाए. मोदी झूठ बोलता है, फरेब करता है.
नरेंद्र मोदी से जुड़े सवाल पर कभी बीजेपी के समर्थन से सरकार चलाने वाली मायावती ने तल्ख लहजा अपनाया. उन्होंने कहा, ‘देखो नरेंद्र मोदी जो कुछ कहता है, तो उसमें सच्चाई बहुत कम होती है. उसमें झूठ ज्यादा होता है. फरेब ज्यादा होता है. जनता को गुमराह किया जाता है. इसलिए जो बीजेपी के बारे में शुरू से कहना रहा है कि ये कहती कुछ है और करती कुछ है. वही आज भी सच है.’

अलापा सांप्रदायिकता रोकने का राग
सांप्रदायिकता को रोकने के घिर चुके राजनीतिक तर्क का इस्तेमाल करते हुए बसपा नेत्री ने कहा कि हम यूपीए की नीतियों से सहमत नहीं है. लेकिन सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए यूपीए 1 और यूपीए 2 को समर्थन दिया. फिर अपने सेकुलर रूप को चमकाने के लिए मायावती ने गोधरा का जिक्र किया. उन्होंने कहा, जहां तक मोदी का सवाल है, मोदी मतलब सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा देने का प्रतीक. हम पूरी ताकत लगाएंगे पूरे देश के अंदर कि इनको सत्ता में आने से रोका जाए और नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोका जाए. मोदी के गुजरात स्टेट में गोधरा कांड किसी से छिपा नहीं है. बड़े पैमाने पर बेकसूर लोगों का कत्लेआम हुआ.और पूरे देश के अंदर नरेंद्र मोदी के नाम से अल्पसंख्यकों में मुस्लिम समाज के लोग घबराए हुए हैं. उन्हें मालूम है कि ये आदमी सत्ता में बैठ गया, तो पूरे देश का मुसलमान सुरक्षित नहीं है.