रफ़्तार ने बारातियों को पहुचाया अस्पताल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: देर रात तेज रफ़्तार जीपो के काफिले में सामने से आ रही दूसरी बारात की जीप से ऐसी जोरदार टक्कर हुई कि एक जीप पलट कर खाई में जा गिरी| तीनो गाडियो की आपस में जबर्दस्त भिडंत हुई| घटना में दो बाराती गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
Accident
घटियाघाट स्थित गंगा पुल से कुछ दूरी जमापुर मोड़ पर आमने सामने तेज रफ़्तार जीपो की टक्कर हुई| कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज कसबे से बारात शाहजहांपुर के अल्लागंज कस्बे में जा रही थी| जीप खाई में जा गिरी जिसमे दुल्हे के ताऊ 55 वर्षीय मुकुट सिंह पुत्र परमेश्वर निवासी बनियान गुरसहायगंज और दुल्हे के फूफा 55 वर्षीय शहजादे पुत्र सुमेर निवासी अजमापुर हरदोई जीप के अंदर फस गए| दोनों को गाड़ी के शीशे तोड़ कर उन्हें बाहर निकला गया|
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]