फर्रुखाबाद में 40554 को मिलेगी समाजवादी पेंशन

Uncategorized

Akhilesh YAdavफर्रुखाबाद: लोकसभा चुनाव करीब है ऐसे में मुफ्त माल बाट वोटरो को लुभाने का प्रयास जमकर किया जा रहा है| प्रदेश में पहले से ही चल रही कई प्रकार की पेंशनों के बाद अब हाजिर है समाजवादी पेंशन| नियम आया है कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई समाजवादी पेंशन योजना के लाभार्थियों का चयन 22 से 25 फरवरी के बीच ग्रामसभा की खुली बैठकों में किया जाएगा। लेकिन योजना के चयन में कितनी खुली बैठके होंगी और किसकी हिम्मत होगी जो सपा नेता की पैरवी के बाद अपात्र होने के बाबजूद सूची से नाम काट सके| खैर योजना सरकार की है और सरकारी नुमायंदों को अगर तैनाती पर बने रहना है तो हुकुम कैसा भी हो सरकार के कार्यकर्ताओ का मानना ही पड़ेगा|

[bannergarden id=”8″]
सीडीओ डा.सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समाजवादी पेंशन योजना के लिए लाभार्थियों के चयन हेतु आवेदनपत्र भराए जाने को 22 से 25 फरवरी के मध्य ग्रामसभा की खुली बैठक आयोजित कराई जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों की खुली बैठक की तिथि का रोस्टर बनाकर खंड विकास अधिकारियों को तत्काल उपलब्ध करायें। आवेदन पत्र परिवार की महिला मुखिया के द्वारा ही भराए जाने के निर्देश दिए हैं। महिला मुखिया न होने की दशा में ही पुरुष मुखिया आवेदन कर सकता है।
[bannergarden id=”11″]
ग्राम पंचायत सचिव द्वारा आवेदनपत्र की रिसीविंग भी दी जायेगी। जांच व स्थलीय सत्यापन का कार्य भी ग्राम पंचायत सचिव करेंगे। प्रथम सूची में सभी आवेदकों के नाम अंकित होंगे। दूसरी सूची में उन आवेदनकर्ताओं के नाम सम्मिलित किए जाएंगे, जिनको मानक में न होने पर पात्रता सूची से बाहर रखा जाएगा। निर्धारित वरीयता क्रम से पात्रता के आधार पर लाभार्थियों के नाम तीसरी सूची में अंकित किए जाएंगे। दूसरी व तीसरी सूची सूचनापट पर प्रदर्शित की जाएगी। आपत्ति दाखिल करने के लिए 15 दिन समय भी दिया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी लवी मिश्रा ने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के लाभार्थी भी समाजवादी पेंशन योजना में शामिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जनपद को 40 हजार 554 लाभार्थियों का लक्ष्य मिला है। [bannergarden id=”17″]