फर्रुखाबाद: रामनगरिया मेला में शराब पीते मस्ती करते कई शराबी रात में दबोचे गए| गंगा में डूबने जा रही दो युवतियो को डूबने से बचा लिया गया| ऐसे कई वारदाते cctv कैमेरो की निगाह से बच न सकी और कोई बड़ा हादसा मेला रामनगरिया में नहीं हो पाया| छोटी मोटी चोरी की घटनाएं छोड़ से हरदोई के शातिर जेबकतरे कैमेरे के डर से मेला से बाहर ही रहे| गंगा पुल से लेकर हर गेट में घुसते ही कैमेरे की जद में मेला घूमने वाला आ जाता था| पुल पर ड्यूटी पर लापरवाही करते होमगार्ड हो या फिर पुल पर गाडी खड़े करने वालो हो| कण्ट्रोल रूम में कैमेरे के मॉनिटर पर नजर आते ही साउंड सर्विस वाला चेतावनी जारी करने लगता और व्यवस्था मुक्कमल हो जाती|
मेला सचिव राकेश पटेल ने बताया कि पहली बार जनता की सुरक्षा के लिए CCTV कैमेरे लगाये गए थे| CCTV लगाने वाली कम्पनी ने विपरीत स्थितियों के बाबजूद सराहनीय काम किया| मेला की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही| नाईट विजन कैमेरा लगे होने के कारण रात में भी अराजकतत्व पर नहीं मार सके| पहली बार इतनी शांति पूर्वक मेला निपटा है| खास बात ये कि हमेशा की तरह पूर्णिमा पर भारी भीड़ के बाबजूद जाम एक बार भी नहीं लगा| यातायात स्लो जरुर हुआ मगर निरंतर चलता रहा| मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित ने मेला में ककत्व व्यवस्था को सराहा| उन्होंने कहा कि मेला सकुशल सम्पन्न कराने में तीसरी आख का भी रोल रहा है|