फर्रुखाबाद: ‘‘मुक्ति‘‘ सामाजिक आर्थिक विकास समिति के सौजन्य से एक दिवसीय मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शिविर का आयोजन समिति की अध्यक्षता मोनिका यादव एवं सचिन सिंह यादव के माध्यम से आदर्श गल्र्स इण्टर कालेज, मोहम्मदाबाद में सम्पन्न हुआ। शिविर का उदघाटन मा0 नरेन्द्र सिंह यादव (राज्यमंत्री उ0प्र0 सरकार) द्वारा किया गया तथा मा0 मंत्री जी एवं श्री सचिन सिंह यादव सचिव के द्वारा जननी सुरक्षा योजना चेकें वितरण की गई तथा विकास एवं स्वास्थ्य सम्वन्ध् बच्चो एवं स्त्रियों के कल्याण हेतु निम्नाकित परीक्षण करायें गये तथा उनसे सम्वन्धित उपचार अनुभवी डाक्टरों द्वारा कियें-
[bannergarden id=”8″]
१- परिवार कल्याण 1, निरोध-113 पैकेट
2, कापर टी-08
3, ओरलपिल्स-66
4, नसबन्दी-05
5, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण-70
6, जटिल प्रसव चिन्हिकरण
(2)टीकाकरण 1, टी0टी0 एक -41
2, टी0टी0 दो -29
3, बी0सी0जी0-23
4, डी0पी0टी0-29
5, पोलियो-34
6, हेपे0-बी0-19
(3)कुपोषित बच्चों का पंजीकरण- 95
कुपोषित-(छाटे गये बच्चे)-11
(4)जननी सुरक्षा योजना चेकें वितरण-14
(5)पैथालाजी- एच0बी0- 232
प्रज्ञा जाॅच-41
मधुमह जाॅच-46
(9)कुत्ता काटे मरीजों- 16
(10)आर0एस0 बी0बाई (स्मार्ट कार्ड) योजना-12
कुल पंजीकरण-843
महिलायें-481
[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]