नई दिल्ली: अन्ना हजारे ने कहा है कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह लोकतंत्र के मुताबिक काम कर रहे हैं और यदि उसमें कोई बाधा आती है तो इस्तीफा देना ज्यादा ठीक होगा।
[bannergarden id=”8″]
अन्ना हजारे ने रविवार को केजरीवाल से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मेरा उन्हें पूरा समर्थन है। वह लोकतंत्र के मुताबिक काम कर रहे हैं। अगर जन लोकपाल बिल पास नहीं होता है तो उन्हें अवश्य त्यागपत्र दे देना चाहिए।
[bannergarden id=”11″]
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में आयोजित दूसरे साहित्य उत्सव के अंतिम दिन रविवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि मैं सरकार चलाने या मुख्यमंत्री बनने नहीं आया हूं, भ्रष्टाचार मिटाने आया हूं। मेरा मकसद जन लोकपाल बिल लाना है। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी सौ बार कुर्बान है। अगर बिल पास नहीं हुआ तो इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि जन लोकपाल बिल और स्वराज बिल विधानसभा में गुरुवार को पेश किया जाएगा। [bannergarden id=”17″]