कायमगंज में चली नमो टी स्टाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कायमगंज नगर के मुख्य चैराहे पर नमो टी स्टाल लगाकर भाजपा के पक्ष में प्रचार प्रसार किया। इस दौरान आने जाने वालों को चाय वितरित की और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
NAMO TEA STALL KAIMGANJ
रविवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चैराहे पर नमो टी स्टाल लगाकर वहां से गुजरने वालों राहगीरों को चाय वितरित की। इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मोदी जिन्दाबाद, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाये और लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने तथा नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। इस मौके पर बोलते हुये प्रदीप सक्सेना ने कहा कि चाय बेचने वाला तो देश चला भी सकता है और बचा भी सकता है जिन लोगों ने बोफोर्स जैसे काण्डो के माध्यम से देश को बेंचा हो उनसे देश चलाने की अपेक्षा करके सिर्फ गलती तो की जा सकती है देश को चलाया नहीं जा सकता। जहां तक नरेन्द्र मोदी का प्रश्न है वह एक प्रखर राष्टवादी नेता हैं और जिस व्यक्ति के चिन्तन और चाल में राष्टवाद समाया हो उससे बढकर देश कोई भी नहीं चला सकता। जो लोग मोदी पर कट्टरतावादी छवि का आरोप लगा रहे हैं, वे वही लोग हैं जो कभी पूरी भाजपा को कटघरे में खडा करते हुये इन आरोपों के माध्यम से लोगों में भय फैलाकर भाजपा को सत्ता से दूर रखने का प्रयास करते थे। लेकिन जब भारतीय जनता पार्टी ने बाजपेई के नेतृत्व में देश को चलाया तो दुनिया ने देखा की देश में न तो साम्प्रदायिक माहौल बिगडा और न ही देश को घोटालो, घपलों के माध्यम से लूटा खसोटा गया। भाजपा ने पहले भी देश की सीमाओं को सुरक्षित करके सौहार्द पूर्ण वातावरण में देश को चलाया था और इस बार भी मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश को अच्छे से चलायेगी। इस दौरान हिजामं नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार सक्सेना, भाजपा नेत्री रश्मि दुबे, अभिनव शर्मा, शशी गुप्ता, सरोज राठौर, ब्रजमोहन गुप्ता, लालू सिंह, संजय भारद्वाज, प्रेमबाबू राजपूत, अनूप चैबे, भूरे यादव, प्रवेश कोरी, राजू पटवा आदि लोग मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]