हरदोई: अखिलेश यादव ने मीडिया पर एक बार फिर जमकर आरोपों की बारिश की। उन्होंने एक अखबार का मजाक भी उड़ाया। हरदोई में चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि मीडिया समाजवादी पार्टी को गलत वजहों से फेमस करना चाहती है। इसीलिए हमारे आजम साहब की भैंस कहीं चली जाती है, तो उसे भी समाजवादी बना दिया जाता है। अखिलेश ने कहा, ‘एक अंग्रेजी अखबार ने आजम खां की भैंस को भी समाजवादी टोपी पहना दी। आजम खां सही कहते हैं कि उनसे ज्यादा चर्चित उनकी भैंसें हो गई हैं।’
[bannergarden id=”8″]
बोले, गुजरात के लोग झूठे
कार्यकर्ताओं में जान फूंकने पहुंचे अखिलेश ने सपा सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमने जितने लैपटॉप एक साल में बांट दिए हैं, उतने गुजरात में बांटने में पांच साल लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि गुजरात में इतने छात्र-छात्राएं ही नहीं हैं।
अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है और यहां युवाओं की तादाद भी काफी ज्यादा है। कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर हमारे कामों की चर्चा करनी होगी, क्योंकि मीडिया तो हमारी कमियां ही खोज रही है।
अखिलेश ने मोदी की मेरठ की रैली का जवाब देते हुए कहा कि गुजरात के लोग गलत बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम दूध के उत्पादन की दिशा में भी तेजी से काम कर रहे हैं।
[bannergarden id=”11″]
अखिलेश ने बताया कि अगले दो महीने में दूध का कारखाना लग जाएगा। उन्होंने गुजरात को एक बार फिर छोटा प्रदेश बताते हुए कहा कि यूपी काफी बड़ा है। फिर भी हम यहां ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में दावा किया था कि यहां की हालत इतनी खराब है कि उत्तर प्रदेश अब भी गुजरात से दूध ले रहा है।
बिजली से चुनाव को करंट देने की कोशिश
अखिलेश यादव ने बिजली के जरिए भी आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं और लोगों में करंट भरने की पूरी जोर आजमाइश की। पहले तो उन्होंने अपनी सरकार की हर योजनाओं के बारे में तारीफों के पुल बांधे।
उसके बाद, अखिलेश ने बताया कि बिजली के क्षेत्र में बहुत काम किया है। पुरानी सरकार ने न कारखाना लगाया, न बिजली का उत्पादन बढ़ाया। इसकी वजह से हम पांच साल पीछे चले गए।
उन्होंने बताया कि सपा सरकार का लक्ष्य है कि 2016 तक शहरों में 24 घंटे और गांवों में 18 घंटे बिजली देंगे। इसी के तहत, इलाहाबाद में इस महीने के आखीर तक और ललितपुर मे साल के अंत तक बिजली घर काम करने लगेगा।
अखिलेश ने कहा कि दिल्ली में 700 लीटर पानी मुफ्त दे दिया गया तो यह खबर दुनियाभर में फैल गई। यह किसी मीडिया ने नहीं दिखाया कि सपा सरकार ने किस तरह यहां मुफ्त पानी की व्यवस्था की है।
‘कार्यकर्ताओं, संभलकर पहननना टोपी’
अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी लोग समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को अच्छे से पढ़ लीजिए। इससे आप बहस करने के काबिल हो जाओगे। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो पीएम पद के लोग हैं, ये सिर्फ मार्केटिंग कर-करके यहां पहुंचे हैं।
अखिलेश ने कहा कि लेकिन हमसे जुड़े लोग जमीन से उठकर यहां आए हैं। वे संघर्ष करके यहां पहुंचे हैं।
अखिलेश ने कहा कि टीवी पर खबरों को देखकर आप लोग मत घबराना, क्योंकि हम लोग टीवी पर दिखाई पड़ें या नहीं, हमारा काम बोल रहा है। उन लोगों का इंतजाम अच्छा है, इसलिए वे लोग टीवी पर छाए रहते हैं।
[bannergarden id=”17″]
अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इसीलिए आप लोगों को पोलिंग बूथ पर ज्यादा पहुंचना होगा और लोगों तक हमारी बात पहुंचानी होगी। फिर उन्होंने इस सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि टोपी जरा संभलकर पहनना। ज्यादा धूप में लगाओगे, तो गर्मी चढ़ जाएगी।
तीसरे मोर्चे पर भी बोले
अखिलेश ने कहा कि ये प्रदेश के लिए अहम चुनाव तो है ही, ये देश की राजनीति भी तय करेगा। सपाईयों को इससे अच्छा मौका आगे नहीं मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि गुजरात के लोगों को पता है कि यूपी ही जीत हासिल करने में उन्हें मदद दिलाएगा, इसलिए वे भी यही प्रयास कर रहे हैं। यही वजह है कि वे गुजरात का पैसा उत्तर प्रदेश्ा में लगा रहे हैं। वे सपा के खिलाफ शाजिश कर रहे हैं। खैर, तीन महीने में चुनाव हैं तो लोग ऐसा करेंगे ही। अखिलेश ने कहा कि यूपी में न भाजपा है और न ही कांग्रेस। यहां पर हमारी ही सीटें ज्यादा हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव में हमारी भूमिका काफी अहम होगी।