इंफाल: कांग्रेस के गढ़ मणिपुर में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अरुणाचल के छात्र नीडो की मौत का मामला उठाया। इंफाल में आयोजित बीजेपी की चुनावी रैली में नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल के छात्र नीडो की मौत का मामला उठाते हुए कहा कि दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्र की हत्या राष्ट्र के माथे पर कलंक है। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदना नीडो के परिवार के साथ है।
मोदी ने कहा कि केंद्र के पास पूर्वोत्तर के विकास के लिए कोई नीति नहीं है। केंद्र सरकार ने नॉर्थ ईस्ट की उपेक्षा की है। केंद्र पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर का विकास करने के लिए केंद्र सरकार में राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी है। पूर्वोत्तर के हिमालय रेंज में जड़ी-बूटियों का भंडार है, लेकिन केंद्र ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए।
[bannergarden id=”8″]
गुजरात से तुलना करते हुए मोदी ने कहा कि गुजरात और पूर्वोत्तर दोनों ही इलाकों में तेल-गैस के प्रचुर भंडार हैं। लेकिन केंद्र सरकार ने इसका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों में अमीर होने के बावजूद पूर्वोत्तर के राज्य गरीब हैं।
पूर्वोत्तर के आठ राज्यों की तुलना अष्टलक्ष्मी से करते हुए मोदी ने कहा कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार आई तो अष्टलक्ष्मी में जमकर तरक्की होगी। काले धन पर निशाना साधते हुए मोदी बोले कि बीजेपी सत्ता में आई तो विदेशों में जमा एक-एक पाई भारत लाएंगे।
[bannergarden id=”11″]
कांग्रेस के गढ़ में मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि पिछले 23 साल से मनमोहन सिंह इस इलाके से सांसद हैं, लेकिन इसके बाद भी विकास नहीं हो पा रहा है। दुनिया बदलने के लिए तो पांच साल ही काफी होते हैं। लेकिन मनमोहन तो यहां से 23 से संसद पहुंचे हैं फिर भी यहां का विकास नहीं हुआ है। यहां जैसी दुर्दशा किसी दूसरी जगह नहीं देखी जा सकती। मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का पंजा जहां भी होता है सिर्फ हाथ की सफाई ही करता है। [bannergarden id=”17″]