इलाहाबाद: शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए 898534 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें से प्राथमिक स्तर के लिए 176995 अभ्यर्थी, प्राथमिक स्तर भाषा के 24127 अभ्यर्थी, उच्च प्राथमिक के लिए 566799 और उच्च प्राथमिक भाषा के लिए 130613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने इलाहाबाद जिले में आवेदन किया है। उनकी संख्या 50612 है। दूसरे नंबर पर कानपुर नगर में 30084, तीसरे नंबर पर जौनपुर जिले से 28987, चौथे नंबर पर वाराणसी से 28647 और पांचवे स्थान पर आगरा जिले से 27909 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि सबसे कम आवेदन श्रावस्ती जिले से आया है। वहां से 1590अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी श्रीमती नीना श्रीवास्व ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के आनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी हो वह गुरुवार की शाम छह बजे तक उसे आनलाइन संशोधित कर सकते है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]