लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एक बार फिर न सिर्फ ‘नेताजी’ मुलायम सिंह यादव की सीख पर ‘तमाचा’ जड़ा, बल्कि समाजवाद के मुंह पर ‘कालिख’ पोतने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। मुजफ्फरनगर में मंगलवार को सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष के विवाह में पार्टी बड़े पदाधिकारियों ने नैतिकता की सभी हदें लांघकर अर्द्धनग्न नर्तकी की बाहों में बांहें डालकर डांस किया और नशे में जमकर पैसे लुटाए। खास बात यह है कि नेताओं के साथ अतिथि की हैसियत से पहुंचे राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप भी यह सब देखते रहे।
[bannergarden id=”8″]
सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष गौरव जैन की शादी का कार्यक्रम मंगलवार रात को मेरठ रोड के एक रिसोर्ट में था। बारातियों के मनोरंजन के लिए नर्तकी बुलाई गई थी। कार्यक्रम चल रहा था। कई कार्यकर्ताओं ने नर्तकी पर नोटों की बरसात शुरू कर दी। एक सपा नेता ने तो बाकायदा नगर विकास राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप के सिर पर नोटों से वारफेर करके नर्तकी पर न्योछावर कर दिए। कई नेताओं ने नर्तकी के साथ गलबहियां भी कीं। देर रात तक यह कार्यक्त्रम चलता रहा।
[bannergarden id=”11″]
साइकिल यात्रा की जिम्मेदारी संभाल रहे पार्टी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने भी फूहड़ नृत्य का खूब लुत्फ उठाया। इनमें सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष साजिद हसन, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी, सपा नगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती आदि के साथ एक से सात फरवरी तक साइकिल यात्रा के प्रभारी बनाकर भेजे गए सपा नेता शेरपाल तोमर भी इस जश्न में जमकर शामिल रहे।
[bannergarden id=”17″]
रामगोपाल ने ली जानकारी
सपा नेता की बारात में नाच-गाने की खबर टीवी चैनल पर चली तो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप को फोन कर मामले की जानकारी ली।
बच्चों की मौत भूले सपा नेता
डीजे की थाप पर सपा नेता इतने मस्त हुए कि उन्हें यह भी ध्यान नहीं रहा कि मुजफ्फरनगर में हाल के दंगों के बाद उनकी सरकार की काहिली के चलते राहत शिविरों में दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौत सिर्फ बेहतर देखभाल न होने के कारण हो गई थी।
इनका कहना है कार्यक्रम अच्छा नहीं था
राज्य मंत्री चितरंजन स्वरूप ने कहा कि मेरा गुनाह सिर्फ इतना है कि पार्टी के पदाधिकारी की बारात में गया। वहां नाच-गाने का कार्यक्रम देखकर मुझे भी अच्छा नहीं लगा।
तहकीकात चल रही है
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि इस बात की जानकारी करा रहे हैं कि वहां कोई भोंडापन तो नहीं हुआ।