मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ लाने में भाजपा नेता मिथलेश अग्रवाल की बस लगी!

Uncategorized

CPVN BUS 1फर्रुखाबाद: राजनीति के अखाड़े में नेता ही नहीं सरगर्मी पैदा करते है कभी कभी जनता भी कर देती है| फेसबुक और इन्टरनेट के ज़माने में गाँव गाँव गली गली नागरिक पत्रकारिता कर रहे है| जेएनआई को एक ऐसे ही जागरूक नागरिक ने ईमेल से फोटो भेज राजनैतिक हलके में भूचाल की स्थिति खड़ी कर दी है| फोटो भेजने वाले का दावा है उसने इस बस की तस्वीर 1 फरवरी 2014 को अमृतपुर इलाके में तब खीची जब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभा के लिए भीड़ ले जाने के लिए बस गाँव के किनारे खड़ी देखी| भाजपाई नागरिक का कहना है कि वो मिथलेश अग्रवाल की बस पर सपा प्रत्याशी रामेश्वर यादव का स्टीकर लगा देख चौक गया| भाजपा से टिकेट मांग रही मिथलेश अग्रवाल के निजी स्कूल सीपीवीएन पब्लिक स्कूल की बस पर लगे स्टीकर से भाजपाई हद्प्रद है|

[bannergarden id=”8″]
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभा के लिए जोरदार भीड़ का इंतजाम किया गया था| अमृतपुर इलाके से भीड़ जुटाने की जिम्मेदारी शिक्षा जगत से जुड़े डॉ जितेन्द्र यादव की थी| तो क्या मिथलेश अग्रवाल की बस एक ही प्रकार के व्यवसाय करने के नाते सपा की भीड़ इकठ्ठा करने के लिए व्यवहार में दी गयी| या फिर दबंगई की वजह से बस देने से मना नहीं किया जा सका| या फिर बस किराये की है जो स्कूल मे सम्बद्ध है| अगर ऐसी स्थिति है तो फिर स्कूल मालिक का दबाब बस मालिक क्यूँ मानने लगा| क्या बाकई बस में मुख्यमंत्री की सभा के लिए भीड़ भरकर नवाबगंज तक गयी| सवाल बहुत से अनसुलझे है| जिनका जबाब भविष्य में जरुर निकल कर आएगा|
[bannergarden id=”11″]
मगर मिथलेश अग्रवाल के स्कूल की बस में लगे सपा प्रत्याशी के स्टीकर ने एक नयी चर्चा छेड़ दी है| कुछ लोगो ने तो यह तक कह डाला जब बस में स्टीकर लगने से नहीं रोका जा सकता तो अलीगंज में प्रचार कैसे पाएंगी भाजपा से टिकेट मांग रही मिथलेश अग्रवाल| भाजपाई नेता की बस में लगे सपाई स्टीकर पर प्रतिक्रिया जानने के लिए सी पी वी एन स्कूल के प्रधानाचार्य और मिथलेश अग्रवाल के सबसे करीबी योगेश तिवारी से मोबाइल पर बात करने की कोशिश की गयी मगर उनका फोन बंद मिला|
[bannergarden id=”17″]