फर्रुखाबाद: पहले अफसर ने एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया और जब मामला कर्मचारी यूनियन ने उठा लिया तो बंद कमरे में माफीनामा हो गया| अफसर की बला टली और कर्मचारी नेता भी संतुष्ट हो गए| शांतिपूर्वक हल निकलने की पहल की जिलाधिकारी पवन कुमार ने| थप्पड़ मारा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीराम सचान ने|
दो दिन पूर्व अपर उप जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्यालय में तैनात कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया और उसे जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया था। राज्य कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी पवन कुमार को ज्ञापन देकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीराम सचान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने के लिए दबाव बनाया। जिसके चलते डीएम ने अधिकारी को अपने कक्ष में बुलाकर सुलह समझौते का प्रस्ताव रखा। जिस पर अतिरिक्त मजस्ट्रिेट श्रीराम सचान व राज्य कर्मचारी संघ के नेता राजी हो गये, लेकिन पीडि़त सुरेशचंद्र ने मांग की कि जैसे सबके सामने मुझे थप्पड़ मारा गया, वैसे ही सभी के सामने माफी मांगें। इस पर डीएम ने आपत्ति करते हुए बंद कमरे में कर्मचारियों व एडीएम आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंकित अग्रवाल की मौजूदगी में माफी मंगवाकर मामले को रफादफा करा दिया। राज्य महाकर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश सारस्वत, महामंत्री शेष नरायन सचान, सुरजीत सक्सेना, राज्य कर्मचारी संयुक्त संघ के अध्यक्ष अखिलेश अग्रिहोत्री, विजय ङ्क्षसह, सफदर हुसैन, प्रमोद कुमार, चक्र ङ्क्षसह यादव ने बाहर आकर जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारी ने कर्मचारी सुरेश से हाथ जोडक़र हम लोगों के सामने माफी मांग ली। अब किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है और आगे यदि किसी भी अधिकारियों का उत्पीडऩ किया, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”17″]