शोएब और शौकीन के बदले सुर, जारी रहेगा सरकार को समर्थन

Uncategorized

shoeb-shaukeenनई दिल्ली। केजरीवाल सरकार पर दिख रहा संकट टल गया है। कल तक केजरीवाल सरकार को अल्टीमेटम दे रहे जेडीयू विधायक शोएब इकबाल और और निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन के सुर आज बदल गए। दोनों ने कहा कि उनका समर्थन सरकार को जारी रहेगा।

[bannergarden id=”8″]
आज दोनों विधायकों शोएब इकबाल और रामबीर शौकीन ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शोएब और शौकीन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी मांगें मान ली हैं और सरकार को हमारा समर्थन जारी रहेगा। इसी के साथ केजरीवाल सरकार पर दिख रहा संकट फिलहाल टल गया है।
[bannergarden id=”11″]
कल आम आदमी पार्टी से निकाले गए विधायक विनोद बिन्नी ने जेडीयू के विधायक शोएब इकबाल और निर्दलीय विधायक रामबीर शौकीन के साथ मिलकर केजरीवाल सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। विनोद बिन्नी ने यहां तक कह दिया कि अगर न्यूनतम साझा कार्यक्रम नहीं बनाती है तो वो समर्थन वापसी पर विचार करेंगे।
[bannergarden id=”17″]
बिन्नी ने दावा किया था कि उनके साथ पांच विधायक हैं। देर रात बिन्नी, शोएब इकबाल, रामवीर शौकीन और अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के बीच एक अहम बैठक भी हुई थी। लेकिन आज के घटनाक्रम के बाद बिन्नी के दावे धरे रह गए।