टैम्पो और बस चालक में विवाद से दो समुदाय भिड़े, इलाके में तनाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सड़क पर साइड न देने को लेकर टैम्पो और बस चालक आपस में भिड़ गए| मारपीट के बाद मामला दो समुदायो के तनाव में बदल गया| कमालगंज ब्लाक के थाना जहानगंज क्षेत्र में घटी घटना के बाद पी ए सी और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है| मुस्लिम बाहुल्य गाव भड़ौसा और लोधी बाहुल्य गाव मझगवां में तनाव की स्थिति है|
Riot bhadosa Kamalganj
दोपहर के समय रजीपुर से छिबरामऊ जा रही बस ने मझगवा के पास टैम्पो को साइड न देने पर दोनों वाहनो के चालको में गली गलौच से शुरू हुआ वाक युद्ध मारपीट में तब्दील हो गया| बस भड़ौसा निवासी सहददीन सिद्दीकी की थी और टैम्पो चालक मझगवा का था| दोनों में मारपीट के बाद दोनों चालक अपने अपने गाव में खबर करने चले गए| इसके बाद दोनों गाव के अलग अलग समुदायो को लोग आमने सामने आ गए और तनाव बरहटा गया|

Riot bhadosa Kamalganj1
इसी बीच पुलिस को खबर लग गयी और अन्नान फानन में एक ट्रक पी ए सी और कई थानो की पुलिस ने मौकेपर पहुच मोर्चा सम्भाला| मोहम्दाबाद सीओ ने मौके पर पहुच दोनों पक्षो से बातचीत कर मामले को शांत करने की कोशिश की| जहानगंज थाना इंचार्ज ने बताया कि दोनों पक्षो की रिपोर्ट लिखी जायेगी|
Riot bhadosa Kamalganj2
मारपीट की घटना में दोनों ड्राईवर जख्मी हुए है| बस ड्राईवर हासिम और टैम्पो सवार बबलू,शैलेन्द्र और किरण को मामूली चोटे आयी| कहबर लिखे जाने तक दोनों गाव में पुलिस को ऐतिहात के तौर पर तैनात कर दिया गया|